समिति के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू व संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप सोनी और प्रदेश महासचिव गोपाल प्रसाद सोनी ने सभी व्यवसायियों से अपील की कि होली तक कारोबार पूरी तरह से बंद रखें.
उम्मीद है कि सरकार होली के पूर्व अपने निर्णय को वापस ले ले. हमें केंद्र सरकार के निर्णय का इंतजार करना चाहिए. बैठक में गिरधारी, सुनील प्रसाद, मनोज कुमार, महेश मल्होत्रा, सुरेश प्रसाद, संतोष सोनी, शशि प्रकाश वर्मा, उमेश प्रसाद, संजय कुमार सोनी, अजय प्रसाद आदि उपस्थित थे. इधर, शुक्रवार को मेन रोड स्थित एक ज्वेलरी दुकान खुली रहने की सूचना पर सर्राफा व्यवसायी दुकान को बंद कराने पहुंच गये. इससे थोड़ी देर के लिए दुकान के पास भीड़ जमा हो गयी. बाद में दुकान को बंद कर दिया गया.