21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समापन भाषण में बोले स्पीकर, सदन राजनीति का मंच नहीं सम्मान दिलानेवाला स्थान है

रांची : पिछले दिनों सदन में हंगामा और कार्यवाही बाधित होने से स्पीकर दिनेश उरांव नाराज रहे़ स्पीकर ने सत्र के संपन्न होने पर भाषण करते हुए कहा कि सदन राजनीति का मंच नहीं है़ यह समाज में राजनीति को सम्मान दिलाने का स्थान है़ विधानसभा से निकली हुई बातें या विचार और सर्वानुमति से […]

रांची : पिछले दिनों सदन में हंगामा और कार्यवाही बाधित होने से स्पीकर दिनेश उरांव नाराज रहे़ स्पीकर ने सत्र के संपन्न होने पर भाषण करते हुए कहा कि सदन राजनीति का मंच नहीं है़ यह समाज में राजनीति को सम्मान दिलाने का स्थान है़ विधानसभा से निकली हुई बातें या विचार और सर्वानुमति से लिए गये निर्णय समाज को नयी दिशा प्रदान करती है़ विधानसभा और विधायिका के प्रति सम्मान से ही सरकार सहित सभी विधायकों को सम्मान की रक्षा होती है़ स्पीकर ने कहा कि बजट सत्र में कुल 23 बैठकें हुई़ झारखंड के मौसम की तरह यह सत्र अपना रंग बदलता रहा़ मौसम रंग बदलता है, लेकिन हमें मौसम की तरह नहीं बदलना चाहिए़.
मनुष्य में विवेकशीलता होती है, इसलिए अन्य जीव-जंतुओं से उसे अलग और विकासशील माना गया है़ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब यह नहीं है कि हम दूसरों की आवाज को दबाये़ं दूसरे का कद छोटा कर अपना कद बड़ा दिखाना नकारात्मक प्रतिस्पर्द्धा है़ श्री उरांव ने कहा कि हठधर्मिता भविष्य के लिए समस्या को आमंत्रित करती है़ हम विधायकगण जनता की नजरों में आशा के दूत होते है़ं हम अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए़ उन्होंने बताया कि इस सत्र में कुल 1643 प्रश्न विभिन्न विभागोें को ऑनलाइन भेजे गये, उसमें 767 प्रश्नों का ऑनलाइन जवाब अाया है़ सरकार की यह तत्परता सराहनीय है़.
शोध-प्रशिक्षण कोषांग का होगा गठन
स्पीकर ने बताया कि इस सत्र में विधानसभा शोध-संदर्भ और प्रशिक्षण कोषांग के गठन की सहमति सभा से मिली है़ इसे जल्द ही कार्यरूप दिया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें