27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 तक स्थानीय नीति लागू हो, नहीं तो खनिज उठाव पर रोक

रांची : पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि स्थानीय और नियोजन नीति लागू करने से पहले राज्य में किसी भी तरह की बहाली बंद होनी चाहिये. सरकार अगर 15 अप्रैल तक स्थानीय और नियोजन नीति लागू नहीं करती है, तो उसके बाद राज्य का खनिज बाहर नहीं जाने दिया जायेगा. कोयला, […]

रांची : पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि स्थानीय और नियोजन नीति लागू करने से पहले राज्य में किसी भी तरह की बहाली बंद होनी चाहिये. सरकार अगर 15 अप्रैल तक स्थानीय और नियोजन नीति लागू नहीं करती है, तो उसके बाद राज्य का खनिज बाहर नहीं जाने दिया जायेगा. कोयला, लोहा, बॉक्साइट समेत सभी खनिजों का उठाव बंद करा देंगे. श्री मरांडी गुरुवार को अरगोड़ा मैदान में झाविमो रांची जिला कमेटी द्वारा सबको राशन उपलब्ध कराने और स्थानीय व नियोजन नीति बनाने की मांग को लेकर आयोजित रैली में बोल रहे थे़.
श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड की जनता को राशन व केरोसिन नहीं मिल रहा है. गुमला में भूख से बेहाल बच्चा कटहल तोड़ता हुआ पेड़ से गिर कर मर जाता है. दूसरी ओर मुख्यमंत्री रघुवर दास अमित शाह और अडाणी के काम में लगे हैं. भाजपा की बहरी सरकार सड़क पर उतरे बिना बात नहीं सुनती है. झाविमो कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर राशन-केराेसिन की लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि जल, जंगल व जमीन बचाने के लिए खड़ा होना होगा.
अपने हक के लिए लड़ना होगा. श्री मरांडी ने कहा कि राज्य में लगातार बाहरी लाेगों को नौकरी बांटने का धंधा चल रहा है. विस्थापितों का हाल बेहाल है. झामुमो और आजसू को आड़े हाथ लेते हुए श्री मरांडी ने कहा कि झामुमो ने राज्य पर शासन करते हुए आदिवासियों और मूलवासियों को ठगा है. आदिवासी-मूलवासी की बात करते हुए उनके विरोध में फैसले किये हैं. बाहरियों को नौकरी बांटी गयी है. श्री मरांडी ने कहा कि आजसू पार्टी नाटक करती है. सरकार में शामिल रह कर सरकार के विरोध में धरना देती है. आजसू में हिम्मत है, तो सरकार से बाहर आकर विरोध करे. रैली की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र ने की व संचालन ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल बड़ाइक ने किया. मौके पर रामचंद्र केसरी, सुनील साहू, सरोज सिंह, सुनील गुप्ता, जितेंद्र वर्मा, आदित्य मोनू, जीवेश सिंह सोलंकी, उमर भाई, खलील अंसारी, बेलस तिर्की, दीपू गाड़ी, रामानुज साहू, रेयाज खान, अभिजीत दत्ता, उज्ज्वल चौधरी आदि थे़.
छत्तीसगढ़ के रघुवर, बाहरियों को दे रहे नौकरी : प्रदीप
रैली में झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास छत्तीसगढ़ के हैं. उनका झारखंड के लोगों से कोई सरोकार नहीं है. सामान्य कोटे की 80 फीसदी सीटों पर बाहरियों को नौकरी बांट रहे हैं. झाविमो ऐसा नहीं होने देगा. झारखंड में उद्योगपतियों की सरकार है. अडाणी-अंबानी के इशारे पर काम हो रहा है.
जनता के लिए अंधी-गूंगी है सरकार : बंधु तिर्की
रैली में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि भाजपा सरकार को जनता के हित से कोई मतलब नहीं है.यह सरकार अंधी-गूंगी है. झूठ बोलनेवाली सरकार है. इसे गरीबों की चिंता नहीं है. श्री तिर्की ने झामुमो व आजसू पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों पार्टियां जादूगर हैं. घड़ियाली आंसू बहा कर और धोखा देकर राज करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें