Advertisement
नेतरहाट स्कूल: साक्षात्कार में शामिल होने के लिए चाहिए था एनओसी, प्राचार्य को अब तक एनओसी नहीं
रांची: नेतरहाट आवासीय विद्यालय में नवनियुक्त प्राचार्य को स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग से एनओसी नहीं मिला है. विद्यालय के प्राचार्य विध्यांचल पांडेय द्वारा एनओसी के लिए आवेदन विभाग में जमा किया गया था, पर विभाग द्वारा इसे अब तक मंजूर नहीं किया गया है़ नेतरहाट स्कूल के तीन शिक्षक प्राचार्य के लिए साक्षात्कार में […]
रांची: नेतरहाट आवासीय विद्यालय में नवनियुक्त प्राचार्य को स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग से एनओसी नहीं मिला है. विद्यालय के प्राचार्य विध्यांचल पांडेय द्वारा एनओसी के लिए आवेदन विभाग में जमा किया गया था, पर विभाग द्वारा इसे अब तक मंजूर नहीं किया गया है़ नेतरहाट स्कूल के तीन शिक्षक प्राचार्य के लिए साक्षात्कार में शामिल हुए थे़ तीनों शिक्षक को साक्षात्कार में शामिल होने के पूर्व विभाग से एनओसी प्राप्त करना अनिवार्य था़ किसी भी शिक्षक को विभाग की ओर एनओसी नहीं दिया गया़ बिना विभागीय एनओसी के ही तीनाें शिक्षक को प्राचार्य पद के साक्षात्कार में शामिल किया गया़ नेतरहाट स्कूल के नवनियुक्त प्राचार्य को विभाग की ओर से अब तक लियन भी नहीं मिला है़.
नेतरहाट विद्यालय कार्यकारिणी समिति द्वारा एनओसी व लियन की प्रत्याशा में विध्यांचल पांडेय को प्राचार्य बना दिया गया है़ ऐसे में अगर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा श्री पांडेय को एनओसी व लियन नहीं दिया जाता है, तो उनकी नियुक्ति समाप्त हो सकती है़ उल्लेखनीय है कि नेतरहाट विद्यालय कार्यकारिणी समिति द्वारा विध्यांचल पांडेय को विद्यालय का प्राचार्य बनाया गया है़ प्रभारी प्राचार्य आरएन सिंह द्वारा प्रभार नहीं दिय जाने के बाद उन्होंने स्वत: प्रभार ग्रहण कर लिया था. विध्यांचल पांडेय सरकारी सेवक है़ं ऐसे में बिना एनओसी के प्राचार्य की नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने व बिना लियन के विद्यालय के प्राचार्य का प्रभार लेने के लिए उन्हें नोटिस जारी किया जा सकता है.
नियुक्ति पर सामान्य निकाय ने लगा रखी है राेक
विद्यालय में प्राचार्य की नियुक्ति पर सामान्य निकाय ने रोक लगा रखी है़ रोक के बाद भी विद्यालय में प्राचार्य की नियुक्ति पर निर्णय के लिए सामान्य निकाय की बैठक फिर से बुलाने का निर्णय लिया गया है़ बैठक में प्राचार्य नियुक्ति पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा़.
विभाग में जमा किया है आवेदन : विध्यांचल पांडेय
विद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य विध्यांचल पांडेय ने कहा कि उन्होंने एनओसी के लिए विभाग में आवेदन जमा किया है़ विभाग को इसके लिए रिमाइंडर भी दिया है़ इससे पूर्व भी प्राचार्य नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उन्हें एनओसी मिला था़ ऐसे में इस नियुक्ति प्रकिया के लिए भी उन्हें एनओसी मिल जाने की उम्मीद है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement