21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजयादशमी के दिन से नये ड्रेस में होगा पथ संचलन, भूरे रंग की फुल पैंट पहनेंगे स्वयंसेवक

रांची: विजयादशमी के दिन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता नये ड्रेस में दिखेंगे. इस दिन से स्वयंसेवक नये ड्रेस में पथ संचलन करेंगे. स्वयंसेवक हाफ पैंट की जगह गहरे भूरे रंग की फुल पैंट पहनेंगे. राजस्थान के नागौर में 11 से 13 मार्च तक चली प्रतिनिधि सभा की बैठक में लिये गये फैसले का […]

रांची: विजयादशमी के दिन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता नये ड्रेस में दिखेंगे. इस दिन से स्वयंसेवक नये ड्रेस में पथ संचलन करेंगे. स्वयंसेवक हाफ पैंट की जगह गहरे भूरे रंग की फुल पैंट पहनेंगे. राजस्थान के नागौर में 11 से 13 मार्च तक चली प्रतिनिधि सभा की बैठक में लिये गये फैसले का अनुपालन विजयादशमी समारोह से लागू होगा.

यह जानकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सहकार्यवाह राकेश लाल ने दी. निवारणपुर स्थित संघ कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री लाल ने प्रतिनिधि सभा में लिये गये फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रतिनिधि सभा की बैठक में देश भर से 1058 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. मौके पर प्रांत संघ चालक द‌ेवव्रत पाहन भी थे.

वर्ष 2016 को सामाजिक समरसता वर्ष के रूप में मनायेगा आरएसएस : प्रांत सहकार्यवाह श्री लाल ने बताया कि वर्ष 2016 में संत रामानुजाचार्य, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और बाला साहब देवरस की 100वीं जयंती मनायी जायेगी. वहीं डॉ भीमराव अांबेडकर की 125वीं जयंती मनायी जायेगी. इसे ध्यान में रखते हुए संघ ने वर्ष 2016 को सामाजिक समरसता वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.
पिछले एक साल में बढ़ीं 5524 शाखाएं, 1.37 लाख युवा जुड़े : श्री लाल ने बताया कि पिछले चार से लगातार शाखा की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इस अवधि में 16000 शाखाएं बढ़ीं. पिछले एक साल में 5524 शाखाएं बढ़ीं. झारखंड में पिछले एक साल में 560 से बढ़ कर 586 शाखा हो गयी है. इस दौरान झारखंड में लगभग 25 हजार युवा संघ से जुड़े. देश भर के 2406 नगरों में संघ की ओर से सीधा काम हो रहा है. वहीं 820 जिलों में संघ और उसकी अनुशांगिक इकाई काम कर रही है. पिछले एक साल में एक लाख 37 हजार 351 युवा संघ परिवार से जुड़े. उन्होंने कहा कि झारखंड के 90 प्रतिशत ब्लॉक तक संघ की पहुंच हो गयी है. झारखंड में 794 स्थान पर संघ का काम चल रहा है. इसमें 586 शाखाएं, 142 मिलन और 66 मंडली शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें