हालांकि कुछ सामान मिल गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक में दवाई में प्रयोग होनेवाले सामान थे. ट्रक चालक ट्रक लेकर कोलकाता से यूपी निकला था, लेकिन हथियार के बल पर मैथन के समीप अपराधियों ने ट्रक सहित चालक को अगवा कर लिया.
घटना फरवरी के अंतिम सप्ताह की है. कुछ दिन बाद एक खाली ट्रक पदमा के समीप मिला, जबकि अपहरण करनेवालों ने ट्रक के चालक और खलासी को छोड़ दिया था. ट्रक में लदे करीब 20 लाख के सामान गायब थे. धनबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधी रांची में छिपे हैं, जिनके पास ट्रक से गायब सामान भी हैं. इस सूचना पर धनबाद पुलिस की एक टीम रांची पहुंची. मामले की सूचना मिलने पर धनबाद पुलिस के सहयोग के लिए रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने एक टीम का गठन किया. जिसके बाद पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुछ सामान भी बरामद किया है. खबर लिखे जाने तक कुछ अन्य इलाके में पुलिस की छापेमारी जारी थी.