रांचीः रिम्स की सुरक्षा में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति तभी की जायेगी, जब निदेशक यह तय करें कि रिम्स के विद्यार्थी तैनात पुलिसकर्मियों पर दोबारा आक्रमण नहीं करेंगे. उनसे दुर्व्यवहार नहीं करेंगे. बरियातू थानेदार इएच सिद्दिकी ने यह शर्त रखी है. साथ ही इस संबंध में निदेशक डॉ तुलसी महतो को एक पत्र जारी किया है.
पत्र में उन्होंने यह भी कहा है कि निदेशक यह सुनिश्चित करें कि रिम्स परिसर या हॉस्टल में पुलिसकर्मियों से कोई दुर्व्यवहार न हो. साथ ही हॉस्टल के अधीक्षक और अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को आदेश भी जारी करें. उल्लेखनीय है कि रिम्स के नये सत्र के विद्यार्थियों के साथ रैगिंग की घटना न घटे, इसके लिए निदेशक ने 10 दिसंबर को बरियातू थानेदार से हॉस्टल में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का आग्रह किया.