Advertisement
आरोप: जेएससीए स्टेडियम के मुद्दे पर एकजुट हुए विभिन्न दलों के विधायक, कहा राज्य का नुकसान कर रहे हैं एचइसी सीएमडी
रांची : गुरुवार को विभिन्न दलों के विधायकों ने प्रेसवार्ता कर जेएससीए स्टेडियम में वर्ल्ड टी-20 का एक भी मैच का आयोजन नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की. वहीं एचइसी सीएमडी अभिजीत घोष को हटाने की मांग की है. विधायकों का कहना था कि अगर सीएमडी हठधर्मिता नहीं छोड़ते है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का […]
रांची : गुरुवार को विभिन्न दलों के विधायकों ने प्रेसवार्ता कर जेएससीए स्टेडियम में वर्ल्ड टी-20 का एक भी मैच का आयोजन नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की. वहीं एचइसी सीएमडी अभिजीत घोष को हटाने की मांग की है. विधायकों का कहना था कि अगर सीएमडी हठधर्मिता नहीं छोड़ते है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दरवाजा खटखटायेंगे. विधानसभा में मामले को उठायेंगे और विधानसभा अध्यक्ष से सीएमडी को नोटिस देने की मांग करेंगे.
विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि एचइसी ने जमीन लीज एग्रीमेंट रद्द करने के बाबत पत्र बीसीसीआइ को लिखा है. इस कारण विश्व टी-20 टूर्नामेंट का एक भी मैच जेएससीए स्टेडियम को नहीं मिला है. धर्मशाला का रद्द मैच कोलकाता को मिला है. अगर एचइसी और जेएससीए में विवाद नहीं चल रहा होता, तो मैच अवश्य रांची में होता.
मालूम हो कि एचइसी ने शो कॉज नोटिस जारी करते हुए जेएससीए पर लीज एग्रीमेंट के उल्लंघन का लगाया था आरोप. एचइसी ने लीज एग्रीमेंट रद्द करते हुए इसकी सूचना बीसीसीआई को भी दी है. फिलहाल मामला न्यायालय में विचाराधीन है.
क्रिकेट को डैमेज कर रहे है सीएमडी : कुणाल षाड़ंगी
विधायक कुणाल षाड़ंगी ने एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष पर झारखंड के क्रिकेट को डैमेज करने का आरोप लगाया. कहा कि श्री घोष द्वारा किये कार्यों के कारण झारखंड की छवि धूमिल हो रही है. वह निजी स्वार्थ के लिए झारखंड में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन नहीं होना देना चाहते हैं.
सीएमडी को पद पर रहने का हक नहीं : संजीव सिंह
विधायक संजीव सिंह ने कहा कि 10 वर्ष पूर्व एचइसी बीआइएफआर में चला गया था. पूर्व सीएमडी जीके पिल्लई की सोच के कारण जेएससीए को जमीन मिली. उन्होंने पूरे झारखंड का नाम रोशन किया. लेकिन श्री घोष के प्रथम कार्यकाल में 241 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
जेएससीए स्टेडियम रांची की पहचान : बिरंची नारायण
विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि जेएससीए ने रांची को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलायी है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एचइसी से पूर्व श्री घोष श्रीमेटालिक जिंदल कंपनी में थे. वहां वित्तीय संकट हो गया. ऐसे व्यक्ति को रख कर सरकार क्या मैसेज देना चाहती है.
क्रिकेट को जिंदा रखने के लिए एक मंच पर आये हैं : राज सिन्हा
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि स्टेडियम नहीं होगा, तो खिलाड़ी कहां से आयेंगे. सभी दल के लोग क्रिकेट को जिंदा रखने के लिए एक मंच पर आये हैं. उन्होंने कहा कि श्री घोष दुर्भावना से ग्रसित होकर कार्य कर रहे हैं. इस लड़ाई को पीएमओ तक ले जायेंगे, लेकिन क्रिकेट को झारखंड से समाप्त नहीं होने देंगे.
क्रिकेट खत्म करना चाहते है : बादल
विधायक बादल पत्रलेख ने कहा कि जेएससीए स्टेडियम झारखंड का गाैरव है. अमिताभ चौधरी के कारण गरीब वर्ग के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्लेटफॉर्म मिला है, वहीं दूसरी ओर सीएमडी क्रिकेट को समाप्त करना चाहते है.
समझौता का पालन करे जेएससीए : एचइसी प्रबंधन
एचइसी के जनसंपर्क अधिकारी हेमंत गुप्ता ने कहा कि एचइसी क्रिकेट या अन्य किसी भी खेल का विरोधी नहीं है. जेएससीए ने समझौता का उल्लंघन किया है. एचइसी के सीएमडी झारखंड से है. उन्होंने यहीं शिक्षा प्राप्त की. उनके पिता संत जेवियर्स कॉलेज में एचओडी रह चुके हैं. वह क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके है. गेट मनी पर एचइसी का भी अधिकार है. स्टेडियम का प्रयोग व्यावसायिक रूप से किया जा रहा था, इसलिए प्रबंधन ने लीज एग्रीमेंट रद्द किया है. स्टेडियम में क्लब, रेस्टूरेंट, स्वीमिंग पुल बना है, जिससे जेएससीए मोटी रकम वसूल करता है. साथ ही शादी-विवाह व अन्य कार्यक्रमों के लिए स्टेडियम भाड़े पर दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement