28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के 239 ग्रामीण बैंकों के कर्मचारी रहे हड़ताल पर

रांची: झारखंड के 239 ग्रामीण बैंकों में गुरुवार से दो दिनों की हड़ताल शुरू हो गयी. हड़ताल के कारण एक अरब से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ़ ग्रामीण बैंकों के कर्मी 11 से अधिक मांगों को लेकर देशव्यापी हड़ताल पर हैं. झारखंड ग्रामीण बैंक यूनिट के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा और महासचिव एसडी मिश्रा ने […]

रांची: झारखंड के 239 ग्रामीण बैंकों में गुरुवार से दो दिनों की हड़ताल शुरू हो गयी. हड़ताल के कारण एक अरब से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ़ ग्रामीण बैंकों के कर्मी 11 से अधिक मांगों को लेकर देशव्यापी हड़ताल पर हैं. झारखंड ग्रामीण बैंक यूनिट के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा और महासचिव एसडी मिश्रा ने बताया कि पहले दिन हड़ताल का व्यापक असर रहा.

बैंक के आठ सौ से अधिक कर्मियों ने पहले दिन कोई काम नहीं किया. देश भर में 56 ग्रामीण बैंकों के 20 हजार कर्मचारी हड़ताल पर रहे. ज्ञात हो कि केंद्र सरकार की भेदभाव पूर्ण नीति के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ रूरल रीजनल बैंक यूनियन ने हड़ताल का आह्वान किया गया है.

हड़ताली कर्मी इंडियन बैंक एसोसिएशन के मार्फत वेतन पुनरीक्षण समझौता करने, सेवा शर्त नियमावली राष्ट्रीयकृत बैंकों की तरह करने, ग्रामीण बैंकों के निजीकरण को बंद करने, राज्य के 125 दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को नियमित करने और पेंशन की सुविधाएं देने की मांग की. संघ के महासचिव एनके वर्मा, एके प्रसाद और डीएन पांडेय ने बैंकों में आउट सोर्सिंग बंद किये जाने, नवनियुक्त कार्यालय सहायकों को स्नातक स्तर का वेतन देने व मित्रा कमेटी की अनुशंसा को रद्द करने की मांग की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें