इस दौरान ध्वनिमत से पथ निर्माण विभाग की 42.85 अरब की अनुदान मांग पारित हुई. पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग और नागर विमानन विभाग की परिचर्चा में विपक्ष के सिर्फ दो विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता और माले विधायक राजकुमार यादव मौजूद थे. झामुमो, कांग्रेस और झाविमो समेत अन्य दलों के विधायकों ने चर्चा में हिस्सा नहीं लिया़ सरकार की ओर से जवाब देते हुए श्री मुंडा ने कहा कि झारखंड में सड़कों का जाल बिछेगा. जमशेदपुर, धनबाद व रांची पथ छह लेन का होगा़ इसको लेकर डीपीआर बनायी जा रही है. चालू वित्तीय वर्ष में 1000 किलोमीटर सड़क और 22 छोटे-बड़े पुल का निर्माण कराया गया है.
Advertisement
जमशेदपुर, धनबाद व रांची पथ छह लेन का होगा
रांची:प्रभारी मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि सरकार ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में 1450 किलोमीटर सड़क और 50 छोटे-बड़े पुल बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. श्री मुंडा गुरुवार को विधानसभा में पथ निर्माण विभाग की अनुदान मांग पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से जवाब दे रहे थे. इस दौरान ध्वनिमत से […]
रांची:प्रभारी मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि सरकार ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में 1450 किलोमीटर सड़क और 50 छोटे-बड़े पुल बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. श्री मुंडा गुरुवार को विधानसभा में पथ निर्माण विभाग की अनुदान मांग पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से जवाब दे रहे थे.
सड़कों का घनत्व बढ़ाने की कवायद शुरू : अनंत ओझा : विधायक अनंत ओझा ने कटौती प्रस्ताव के विपक्ष में बोलते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सड़कों का घनत्व 182.4 किमी प्रति 1000 किलोमीटर है. वहीं राज्य का औसत लगभग 110.86 किमी है. सरकार की ओर से सड़कों का घनत्व बढ़ाने की कवायद शुरू की गयी है. श्री ओझा ने साहेबगंज-राजमहल सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द पूरा करने का आग्रह किया. चर्चा में सत्ता पक्ष की ओर से विधायक रामकुमार नायक, योगेश्वर महतो, हरिकृष्ण सिंह ने हिस्सा लिया.
शिलान्यास हुआ, काम शुरू नहीं : कुशवाहा शिवपूजन : विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कटौती प्रस्ताव लाते हुए कहा कि सरकार चालू वित्तीय वर्ष के बजट में आंवटित राशि खर्च नहीं कर पायी है. वहीं दूसरी तरफ अगले वित्तीय वर्ष में अरबों रुपये का प्रावधान कर दिया गया है. सड़कों का शिलान्यास तो कर दिया गया है, लेकिन काम शुरू नहीं हो पाया है.
रामकृपाल कंस्ट्रक्शन का
वर्चस्व : राजकुमार यादव : विधायक राजकुमार यादव ने कटौती प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि झारखंड में रामकृपाल कंस्ट्रक्शन का वर्चस्व है. यहां इसकी तूती बोलती है. उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे ठेकेदार को लाइसेंस दे दिया गया है, लेकिन उन्हें काम नहीं मिलता है.
अगले वित्तीय वर्ष में शुरू होनेवाली योजनाएं
गिरिडीह-गांडेय-पांडेयडीह पथ, मरिचा-रनिया-सौदे पथ, चक्रधरपुर-राजनगर-सरायकेला पथ, पिठोरिया-ठाकुरगांव-बुढ़मू-रायखेलारी पथ, चरही-घाटो पथ, आसनबनी-हरिपुर पथ, बालूमाथ-हेरहंज-पांकी पथ, रांची-मूरी पथ, इटखोरी-बोधगया (झारखंड सीमा तक), बगरा मोड़-लावालौंग-पांकी पथ, सिमरिया-टंडवा पथ, पतरातू-बड़कागांव पथ, कर्रा-गोविंदपुर-बक्सपुर पथ, पत्थरगामा-राजभिट्टा-बांसजोर पथ, महुदा-सिंदरी पथ, टोंटो-रुआम-मनोहरपुर पथ, कुड़ू-बेड़ो पथ, अहिल्यापुर-डाकबंगला पथ, गोविंदपुर-आसनबनी-राखामाइंस पथ, बुढ़मू-उमेडंडा-पतरातू पथ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement