Advertisement
रेफरी विजय और शंकर का किया गया अंतिम संस्कार
रांची : रविवार को बुंडू के पास सड़क हादसे में मृत फुटबॉल रेफरी विजय तिर्की व शंकर कुजूर का सोमवार को नामकुम स्थित स्वर्ण रेखा नदी मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया. शंकर कुजूर के पिता डोमा कुजूर व विजय तिर्की के पिता चंदो(रामचंद्र) तिर्की ने मुखाग्नि दी़ अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए़ […]
रांची : रविवार को बुंडू के पास सड़क हादसे में मृत फुटबॉल रेफरी विजय तिर्की व शंकर कुजूर का सोमवार को नामकुम स्थित स्वर्ण रेखा नदी मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया. शंकर कुजूर के पिता डोमा कुजूर व विजय तिर्की के पिता चंदो(रामचंद्र) तिर्की ने मुखाग्नि दी़ अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए़ दोनों डोरंडा थाना क्षत्र के घाघरा कुसई मुहल्ले के रहनेवाले थे. अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए़ इसके पूर्व घाघरा बस्ती से सोमवार की सुबह दस बजे शवयात्रा निकाली गयी़ कुसई मैदान में शोकसभा अायोेजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी़ अंतिम संस्कार में हर वर्ग के लोग शामिल हुए.
अंतिम यात्रा में कांग्रेस नेता आलोक दुबे, जेवीएम नेता बंधु तिर्की, पार्षद कुमारी मारग्रेट, विमल कच्छप, प्रो विजय सिंह, प्रभाकर पांडेय, मंटू लाल, बबलू कुजूर सहित कई लोग शामिल हुए़ कांग्रेस नेता आलाेक दुबे के कहा के राष्ट्रीय स्तर के दो रेफरी के अंतिम संस्कार में सरकार या प्रशासन का कोई भी अधिकारी शामिल नहीं हुआ़ इससे लोगों में आक्रोश है.
दोस्ती की मिसाल देते थे लोग शंकर व विजय व्यवहारकुशल, हंसमुख व हरदिल अजीज थे. यह कहना है मुहल्लेवालों का. दोनों ने फुटबॉल भी एक साथ ही खेलना शुरू किया था. कहीं भी दोनों टूर्नामेंट कराने जाते तो साथ जाते. दोनों की दोस्ती की मिसाल लोग देते थे. रविवार को भी दोनों बुंडू के बारुहातू गांव में आयोजित इनामी फुटबॉल टूर्नामेंट का मैच कराने बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक की चपेट में आ गये. दोनों की जान भी एक ही साथ गयी और अंतिम संस्कार भी एक ही साथ हुअा.
रेफरी के निधन पर जताया शोक फुटबॉल रेफरी शंकर कुजूर और विजय तिर्की के निधन पर भाजपा डोरंडा मंडल ने शोक जताया है. मंडल अध्यक्ष अजय गिरि ने कहा कि दोनों प्रतिभावान रेफरी होने के साथ मिलनसार व्यक्ति थे. इनकी अंतिम यात्रा में विधायक नवीन जयसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा शर्मा, रिजू कच्छप, अनिता उरांव, अशोक सिंह, केदार गौड़ समेत घाघरा बस्ती के लोग शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement