इसके बाद दोपहर 12 बजे सभी व्यवसायी काला बिल्ला लगा कर सोनार पट्टी से निकल कर फिरायालाल होते हुए चर्च कॉम्प्लेक्स तक पैदल मार्च करेंगे. इधर, रविवार को विरोध के दौरान रांची स्थित मेन रोड की दुकानों में ताले लटके रहे. इस कारण आम लोगों को काफी परेशानी हुई.
Advertisement
आज बंद रहेंगी ज्वेलरी दुकानें
रांची: आम बजट में सोने और हीरे पर एक प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी और प्रत्येक दो लाख रुपये की खरीदारी पर पैन कार्ड की अनिवार्यता को लेकर सर्राफा व्यवसायी आंदोलित हैं. रांची सहित पूरे झारखंड के सर्राफा व्यवसायियों ने एक बार फिर सोमवार को अपनी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है. यह निर्णय रविवार को […]
रांची: आम बजट में सोने और हीरे पर एक प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी और प्रत्येक दो लाख रुपये की खरीदारी पर पैन कार्ड की अनिवार्यता को लेकर सर्राफा व्यवसायी आंदोलित हैं. रांची सहित पूरे झारखंड के सर्राफा व्यवसायियों ने एक बार फिर सोमवार को अपनी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है. यह निर्णय रविवार को झारखंड राज्य स्वर्णकार संघ व सोना-चांदी व्यवसायी समिति रांची की हुई बैठक में लिया गया.
संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार सोनी व समिति के अध्यक्ष रवि कुमार ने कहा कि सोमवार को रांची सहित पूरे झारखंड की ज्वेलरी दुकानें बंद रहेंगी़ सोमवार को सोनार पट्टी व अपर बाजार में सभी व्यवसायी एकत्रित होंगे.
बैठक में संजय कुमार प्रसाद, रूपेश, अजय वर्मा, अशोक सोनी, धीरज कुमार व त्रिभुवन प्रसाद, गोपाल सोनी, गोपाल प्रसाद समेत अन्य लाेग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement