यदि कोई व्यक्ति फ्लैट में रहनेवाले किसी व्यक्ति से मिलना चाहेगा, तो गार्ड आंगुतक के संबंध में पूरी जानकारी लेकर फ्लैट में रहनेवाले व्यक्ति को जानकारी देगा़ मिलने की इच्छा जाहिर करने के बाद ही गार्ड किसी व्यक्ति को अंदर जाने देगा़ फ्लैट में चार स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है, ताकि अनजान व्यक्ति पर नजर रखी जा सके़ हिंदपीढ़ी, बरियातू सहित राजधानी के सभी थाना क्षेत्र में फ्लैट मालिक व गार्डों की सुरक्षा को लेकर बैठक की गयी़
दूसरी ओर लोअर बाजार थाना प्रभारी ने रविवार को अपने क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक की. उन्होंने पेट्रोल पंप संचालकों से अाग्रह किया है कि वे जब रुपये जमा कराने जाये, तब इसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि सुरक्षित रुपये बैंक तक पहुंचाया जा सके. उन्होंने सभी से सीसीटीवी कैमरा लगाने का अाग्रह भी किया है. बैठक में पेट्रोल पंप संचालकों ने अपनी दूसरी समस्या के बारे भी जानकारी दी.