21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इइ को छह महीने में मिलेगी प्रोन्नति

रांची : जल संसाधान विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को अधीक्षण अभियंता में प्रोन्नति देने की प्रक्रिया छह महीने में पूरी की जायेगी़ वर्ष 2010 से विभाग के कई कार्यपालक अभियंताओें को प्रोन्नति नहीं मिली है़ पहली पाली में विधायक प्रदीप यादव और प्रकाश राम के ध्यानाकर्षण पर विभागीय मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने इसकी घोषणा […]

रांची : जल संसाधान विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को अधीक्षण अभियंता में प्रोन्नति देने की प्रक्रिया छह महीने में पूरी की जायेगी़ वर्ष 2010 से विभाग के कई कार्यपालक अभियंताओें को प्रोन्नति नहीं मिली है़ पहली पाली में विधायक प्रदीप यादव और प्रकाश राम के ध्यानाकर्षण पर विभागीय मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने इसकी घोषणा की़
विधायक श्री यादव का कहना था कि जेपीएससी की अनुशंसा के बाद भी प्रोन्नति नहीं मिली है़ मंत्री श्री चौधरी का कहना था कि बंद लिफाफे में अनुशंसा मिली थी़ उच्च न्यायालय के निर्देश पर वह लिफाफा बंद रखा गया है़ विधि विभाग से राय ली जायेगी़ सत्ता पक्ष के राधाकृष्ण किशोर का कहना था कि जान बूझ कर इसे रोका गया है़
संजीव ने उठाया चेक पोस्ट से तस्करी का मामला, प्रभात खबर का हवाला दियासत्ता पक्ष के विधायक संजीव सिंह ने चिरकुंडा टोल प्लाजा से अवैध हथियार, ड्रग्स और पशु तस्करी का मामला उठाया़ श्री सिंह का कहना था कि इस चेक पोस्ट से गाय की तस्करी होती है़ चेक पोस्ट के लोग दलालों से मिले है़ं श्री सिंह ने प्रभात खबर का हवाला देते हुए कहा कि इसमें प्रमुखता से खबर छापी गयी है़ बार-बार ऐसी खबर आती है़ इस पर विभागीय मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि इससे संबंधित रिपोर्ट जिला प्रशासन से मंगायी गयी है़ एसपी की रिपोर्ट आयी है़ तस्करी की बात नहीं है़ मामला गंभीर है़ सरकार इसे देखेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें