रांची: कोकर के हैदर अली रोड निवासी शिक्षक विजय कुमार मिंज को महिला थाना की पुलिस ने नाबालिग का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
उसे मुरहू से गिरफ्तार किया गया है. विजय मिंज लिलीकोटा प्राथमिक विद्यालय बिंदा, मुरहू (खूंटी) में शिक्षक था. शिक्षक पर आरोप है कि वह बिंदा गांव के एक व्यक्ति की नाबालिग बेटी को शिक्षा देने के नाम पर अपना घर ले गया. शिक्षक लड़की को स्कूल भेजने के बदले उससे घर का काम करवाता था. वहीं उसके साथ यौन शोषण भी करता था.
इस संबंध में नाबालिग ने 13 जुलाई 2012 को महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसी के आधार पर विजय मिंज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.