रांची. गरमी में लोगों को पेयजल को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए नगर निगम ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. नगर निगम द्वारा जारी किये गये फोन नंबर 9431104428 पर लोग अपने मुहल्ले के खराब पड़े चापानलों की मरम्मत, एचवाइडीटी की मरम्मत, पाइप लिकेज की मरम्मत या जलापूर्ति से संबंधित अन्य शिकायतें दर्ज करा सकते हैं.
नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने इस संबंध में नगर निगम के वाटर बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पेयजल से संबंधित किसी भी तरह की शिकायतें आयें तो उस पर अभियंता त्वरित कदम उठायें.