35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस के स्वागत में लगे लोग सज-धज कर चर्च तैयार

रांची: क्रिसमस में अब सिर्फ चार दिन रह गये हैं. कई चर्च की साज-सज्ज का काम पूरा हो चुका है और कुछ के बिलकुल अंतिम चरण में हैं.संत पॉल कैथेड्रल में डायसिस ऑफ छोटानागपुर यूथ मूवमेंट के युवा सजावट के काम में जोर-शोर से जुटे हैं. मेन रोड स्थित क्राइस्ट चर्च में गुरुवार की शाम […]

रांची: क्रिसमस में अब सिर्फ चार दिन रह गये हैं. कई चर्च की साज-सज्ज का काम पूरा हो चुका है और कुछ के बिलकुल अंतिम चरण में हैं.संत पॉल कैथेड्रल में डायसिस ऑफ छोटानागपुर यूथ मूवमेंट के युवा सजावट के काम में जोर-शोर से जुटे हैं. मेन रोड स्थित क्राइस्ट चर्च में गुरुवार की शाम विद्युत सज्जा का काम शुरू किया गया. साज-सज्जा में बच्चे, युवा और महिलाएं उत्साह से शामिल हैं. उधर विभिन्न चर्च ने भी अपने क्रिसमस के कार्यक्रम जारी कर दिये हैं.

संत मरिया महागिरजाघर, पुरुलिया रोड : संत मरिया महागिरजाघर में ीस्त जयंती, 24 दिसंबर की रात्रि जागरण मिस्सा रात 10. 30 बजे शुरू होगी. 25 दिसंबर को पहली मिस्सा छह बजे, दूसरी आठ बजे और तीसरी नौ बजे से होगी. समारोही बेनेडिक्शन का समय शाम चार बजे है. इससे पूर्व 23 व 24 दिसंबर की शाम चार से 6.30 बजे तक पापस्वीकार के लिए पुरोहित बैठेंग़े 26 दिसंबर को सोसाइटी ऑफ संत विंसेंट डी पॉल की ओर से लोयला मैदान में दरिद्र भोज का कार्यक्रम रखा गया है.

संत पॉल कैथेड्रल, बहुबाजार : संत पॉल कैथेड्रल, बहुबाजार में 24 दिसंबर की शाम पांच बजे से कैरोल सर्विस होगी. अद्र्घरात्रि की प्रभुभोज आराधना रात 11.30 बजे शुरू होगी. 25 दिसंबर को ख्रिस्त जन्मोत्सव की प्रभुभोज आराधना सुबह 6.15 व 10. 45 बजे से होगी. इंग्लिश सर्विस का समय 8. 45 बजे है.

जीइएल क्रास्ट चर्च, मेन रोड : जीइएल क्रास्ट चर्च, मेन रोड में पुण्यरात की पहली आराधना शाम चार बजे व दूसरी शाम छह बजे से होगी. मध्य रात्रि की आरधना 11. 30 बजे शुरू होगी. 25 दिसंबर को पहली आराधना सुबह 6. 30 बजे व दूसरी 10.30 बजे से है. शाम की आराधना पांच बजे शुरू होगी.

एनडब्ल्यूजीइए चर्च मेन रोड : एनडब्ल्यूजीइए चर्च मेन रोड में पुण्य रात की पहली आराधना अपराहन 2 .30 व दूसरी शाम सात बजे से है. जन्म पर्व, 25 दिसंबर की पहली आराधना सुबह आठ बजे व दूसरी 11.30 बजे से होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें