28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकृति ने बहुत कुछ दिया है झारखंड को : एसवरैया

अनगड़ा: राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जस्टिस वी एसवरैया व सदस्य एसके करवेंथन ने गुरुवार को जोन्हा फॉल एवं सीता फॉल का भ्रमण कर यहां की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठाया. जोन्हा फॉल पहुंचने पर स्थानीय पर्यटन कर्मियों व ग्रामीणों ने इनका गर्मजोशी से स्वागत किया. अध्यक्ष जोन्हा फॉल की सीढ़ियों से उतर कर […]

अनगड़ा: राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जस्टिस वी एसवरैया व सदस्य एसके करवेंथन ने गुरुवार को जोन्हा फॉल एवं सीता फॉल का भ्रमण कर यहां की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठाया. जोन्हा फॉल पहुंचने पर स्थानीय पर्यटन कर्मियों व ग्रामीणों ने इनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

अध्यक्ष जोन्हा फॉल की सीढ़ियों से उतर कर झरने के समीप तक गये.

उन्होंने जोन्हा फॉल एवं सीता फॉल की प्राकृतिक सुंदरता की तारीफ की. कहा : प्रकृति ने झारखंड को काफी सुंदरता दी है. सरकार को पर्यटन स्थलों को विकसित करने की दिशा में और कार्य करने की आवश्यकता है. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. मौके पर पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश, अध्यक्ष के प्रधान सचिव एमएम पिल्लई, शोध अधिकारी डीके पांडेय, डीएसडब्ल्यूओ लाल सिंह कुरील, बलराम साहू, जितेंद्र कुमार व धनंजय महतो सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें