21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिटी बसें चार रूटों पर चलेंगी

रांची : राजधानी के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को दुरुस्त करने की कवायद रांची नगर निगम ने शुरू कर दी है. इसके तहत राजधानी में चलायी जा रही सिटी बसों के लिए नगर निगम ने चार रूटों का निर्धारण किया है. आने वाले एक सप्ताह के अंदर इन चारों रूटों पर सिटी बसों का परिचालन नियमित […]

रांची : राजधानी के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को दुरुस्त करने की कवायद रांची नगर निगम ने शुरू कर दी है. इसके तहत राजधानी में चलायी जा रही सिटी बसों के लिए नगर निगम ने चार रूटों का निर्धारण किया है.
आने वाले एक सप्ताह के अंदर इन चारों रूटों पर सिटी बसों का परिचालन नियमित रूप से प्रारंभ हो जायेगा. ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने नगर निगम को 51 सिटी बसें परिचालन के लिए दी हैं. इसमें से 50 बसों का रूट निगम ने निर्धारित कर दिया है. एक बस को स्टैंड अप मोड में रखा गया है कि बस खराब होने पर उसका परिचालन प्रारंभ किया जा सके.
इन रूटों पर चलेंगी बसें
रूट नंबर एक में 28 सिटी बसें चलायी जायेंगी. इस रूट में बसें धुर्वा गोल चक्कर से खुल कर राजेंद्र चौक, सुजाता चौक, कांटा टोली चौक, लालपुर चौक, कचहरी चौक, रातू रोड होते हुए पिस्का मोड़ तक जायेंगी. वहां से ये बसें वापस इसी रूट पर आयेंगी.
दूसरे रूट में तुपुदाना से पिठोरिया तक अाठ सिटी बसें चलायी जायेंगी. ये बसें तुपुदाना से खुल कर बिरसा चौक, हरमू रोड, राजभवन, कांके रोड होते हुए पिठोरिया तक जायेंगी.
तीसरे रूट में प्रोजेक्ट भवन से बूटी मोड़ तक छह बसें चलायी जायेंगी. ये बसें प्रोजेक्ट भवन से हरमू रोड, बरियातू रोड होते हुए बूटी मोड़ तक जायेंगी.
चौथे रूट में आठ बसें सदाबहार चौक नामकुम से रातू रोड तक चलायी जायेंगी. ये बसें सदाबहार चौक से खुल कर कांटा टोली चौक, पुरुलिया रोड, सर्जना चौक, अलबर्ट एक्का चौक, कचहरी चौक होते हुए रातू रोड तक जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें