बुंडू डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि पुल के नीचे गिरा नक्सली दस्ता का प्लाटून कमांडर बोयदा पाहान था. बोयदा के पास से एक एसएलआर राइफल, 110 जिंदा गोली, तीन मैगजीन, एक वाकीटाकी, 1.39 लाख नगद, एक हेंड ग्रेनेट, नक्सली साहित्य, पार्टी का संविधान एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गयी थी. इसके खिलाफ विभिन्न थानों में मामला दर्ज है.
रौशन के पास से एक एसएलआर, एक मैगजीन, 4.35 लाख रुपये नगद , 30 जिंदा गोली, युद्ध कला प्रशिक्षण क्लास नोट और नक्सली साहित्य बरामद किये गये थे. सुनीता उर्फ एलिसा के पास से 48 हजार छह सौ रुपये नगद , नारी मुक्ति मंच का लेटर पेड, नक्सली साहित्य और कई जिंदा गोली बरामद की गयी थी. वहीं, हेमंत के पास से एक हथियार, एके47 की एक सौ पांच गालियां एवं नक्सली साहित्य बरामद किया गया था. मारे गये सभी नक्सलियों के खिलाफ कई थाना में मामला दर्ज है.