रांची. जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी व जादवपुर कोलकाता सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हुई घटनाआें के खिलाफ शनिवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में संयुक्त प्रदर्शन किया गया. युवा भारत के नेतृत्व में भारत स्वाभिमान (न्यास), पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति व किसान पंचायत की अोर से उक्त प्रदर्शन किया गया. रांची में प्रदर्शनकारी […]
रांची. जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी व जादवपुर कोलकाता सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हुई घटनाआें के खिलाफ शनिवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में संयुक्त प्रदर्शन किया गया. युवा भारत के नेतृत्व में भारत स्वाभिमान (न्यास), पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति व किसान पंचायत की अोर से उक्त प्रदर्शन किया गया.
रांची में प्रदर्शनकारी जयपाल सिंह स्टेडियम से जुलूस के रूप में रांची समाहरणालय की अोर रवाना हुए. नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लिये हुए थे. तख्तियों पर देश के गद्दारों भारत छोड़ो जैसे नारे लिखे हुए थे.
पुलिस ने प्रदर्शकारियों को समाहरणालय के प्रवेश द्वार पर रोक दिया. उन्हें आगे जाने नहीं दिया गया. बाद में तीन सूत्री मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन दिया गया. इस माैके पर वक्ताअों ने देश विरोधी कार्य करनेवालों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने व दोषियों को फांसी देने की मांग की.