21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारदात: चुटिया में तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, जमीन कारोबारी की हत्या

रांची: चुटिया थाना क्षेत्र में पावर हाउस चौक के समीप शुक्रवार को बाइक से आये तीन हथियारबंद अपराधियों ने जमीन कारोबारी नरेश साहू उर्फ छोटू के सिर में गोली मार कर दी. गुरुनानक अस्पताल में नरेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने नरेश का मोबाइल जब्त कर लिया है. मोबाइल के जरिये […]

रांची: चुटिया थाना क्षेत्र में पावर हाउस चौक के समीप शुक्रवार को बाइक से आये तीन हथियारबंद अपराधियों ने जमीन कारोबारी नरेश साहू उर्फ छोटू के सिर में गोली मार कर दी. गुरुनानक अस्पताल में नरेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने नरेश का मोबाइल जब्त कर लिया है. मोबाइल के जरिये पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अंतिम बार उसे किसने कॉल किया था. बताया जाता है कि उसे एक व्यक्ति ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया था.

सुबह करीब नौ बजे वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी लोअर चुटिया के रास्ते भाग गये. घटना से मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने चौक के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे से बाइक से भाग रहे अपराधियों की फुटेज निकाल कर पुलिस को दी. देर शाम तक पुलिस हत्यारों का पता नहीं लगा पायी थी.


उधर, घटना के बाद स्थानीय लोग गोलबंद हो गये और पावर हाउस चौक के पास रोड जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. यहां लोगों ने हंगामा भी किया. सभी लोग यहां से चुटिया थाना पहुंचे. पुलिस से अपेक्षित आश्वासन नहीं मिला, तो लोग और आक्रोशित हो गये. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद लोग 1:30 बजे शव के साथ बहूबाजार चौक पहुंचे. वहां सड़क के दोनों ओर बांस और बल्ली लगा कर रोड को जाम कर दिया.

बहू बाजार व चुटिया के दुकानदारों ने दुकानें बंद कर ली. हंगामे की सूचना मिली, तो सिटी एसपी किशोर कौशल, सिटी डीएसपी वहां पहुंचे. लोगों को समझाने का प्रयास किया, पर लोग उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हुए. करीब तीन बजे सिटी एसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, तो लोगों ने जाम हटाया.
हत्या के विरोध में आज चुटिया व नामकुम बंद
छोटू साहू की हत्या के विरोध में शनिवार (20 फरवरी) को रांची जिला महानगर कांग्रेस कमेटी, यूथ कांग्रेस व एनएसयूआइ ने चुटिया व नामकुम बंद बुलाया है. इस दौरान चुटिया (अंदरी व बाहरी इलाके) बहू बाजार इलाका व नामकुम इलाके की सभी व्यावसायिक गतिविधियां, यातायात ठप रहेगी. बंद से आवश्यक सेवा को मुक्त रखा गया है. परीक्षार्थियों को भी परेशान नहीं किया जायेगा. तीनों कमेटी के पदाधिकारियों की शुक्रवार को चुटिया में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने की. बैठक में छोटू साहु की गोली लगने से हुई मौत पर दुख व्यक्त किया गया. साथ ही घटना की निंदा की गयी. नेताअों ने कहा कि छोटू सामाजिक कार्यकर्ता और घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. बैठक में राजधानी में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी चिंता जतायी गयी. हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से क्षुब्ध होकर बंद की घोषणा की गयी है. बंदी सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक रहेगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि गिरफ्तारी नहीं होने पर 21 फरवरी को पार्टी द्वारा मशाल जुलूस निकाला जायेगा. 22 फरवरी को रांची बंद बुलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें