27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढुल्लू को गिरफ्तार करे सरकार : मरांडी

रांची. झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि प्रधानमंत्री पूरी दुनिया में घूम-घूम कर पूंजी निवेश की बात कर रहे है़ं देश और राज्य में बेहतर माहौल दिखाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उनके दल के ही विधायक विदेशी कंपनियों को धमकाने में लगे है़ं भाजपा का चरित्र उजागर हो गया […]

रांची. झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि प्रधानमंत्री पूरी दुनिया में घूम-घूम कर पूंजी निवेश की बात कर रहे है़ं देश और राज्य में बेहतर माहौल दिखाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उनके दल के ही विधायक विदेशी कंपनियों को धमकाने में लगे है़ं भाजपा का चरित्र उजागर हो गया है़ .

देश की यह पहली घटना है, जब एक विधायक देश की बाहर की कंपनी को डराने-धमकाने का काम करे़ एफआइआर दर्ज कर विधायक को गिरफ्तार किया जाना चाहिए़ उन्होंने कहा : ऐसे में राज्य में पूंजी निवेश और उद्योग-धंधे के लिए सहज माहौल नहीं बन पायेगा़ सरकार से उद्योग जगत का विश्वास उठ रहा है़ ऐसी घटना से लगता है कि सरकारी संरक्षण में उद्योगों को डरा-धमका कर वसूली की जा रही है़.

बाबूलाल ने कहा : राज्य के दूसरे हिस्से में भी यही स्थिति है़ टंडवा में मगध-आम्रपाली से भी पैसे की उगाही की बात सामने आयी थी़ उद्योगपतियों को भयभीत किया जा रहा है़ .
कानून से खिलवाड़ की इजाजत नहीं : बाबूलाल ने कहा : विधायक ढुल्लू महतो धनबाद में आतंक का राज कायम करना चाहते है़ं आठ कोलियरी पर उनका कब्जा है़ इ-ऑक्शन में उनकी मरजी के बिना कोई रेट नहीं डाल सकता है़ कोयला का अवैध कारोबार चल रहा है़ एक ओर ऐसे विधायक कंपनियों से रंगदारी मांगते हैं, दूसरी ओर सरकार इन पर दर्ज केस वापस लेने का फैसला करती है़ राज्य सरकार की मंशा सही नहीं है़ किसी भी व्यक्ति को कानून के साथ खिलवाड़ की इजाजत नहीं दी जा सकती है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें