27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवाल़: टैक्स वसूली के लिए आम लाेगाें के यहां बज रहा बैंड, 13 कराेड़ बकायावालाें के यहां निगम नहीं बजाता बैंड

रांची: रांची नगर निगम सालों से टैक्स नहीं देनेवालों के खिलाफ अभियान चला रहा है. इसके तहत होल्डिंग के बड़े बकायेदारों के घर पर बैंड-बाजा बजवा कर उन्हें नियमित रूप से टैक्स देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी जा रही है कि अगर बैंड बजाने के बाद […]

रांची: रांची नगर निगम सालों से टैक्स नहीं देनेवालों के खिलाफ अभियान चला रहा है. इसके तहत होल्डिंग के बड़े बकायेदारों के घर पर बैंड-बाजा बजवा कर उन्हें नियमित रूप से टैक्स देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी जा रही है कि अगर बैंड बजाने के बाद भी टैक्स का भुगतान नहीं किया गया, तो संबंधित भवन की संपत्ति पर कब्जा कर उसे नीलाम करने की कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी.

परंतु रांची नगर निगम का ध्यान झारखंड सरकार के उन विभागों पर नहीं है, जो सालों से नगर निगम के होल्डिंग टैक्स का करोड़ों रुपये दबाये बैठे हैं. इन विभागों पर नगर निगम क्या कार्रवाई करेगा, इस पर अधिकारी भी मौन हैं. ऐसे में आम जनता यह सवाल उठा रही है कि क्या टैक्स देने की जिम्मेवारी केवल आम लाेगाें की ही है. निगम इन कार्यालयाें पर भी बैंड क्याें नहीं बजा रहा है.

केंद्रीय कारा का 4.30 करोड़ है बकाया
होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार का होल्डिंग टैक्स मद में 4.30 करोड़ रुपये बकाया है. यह राशि पिछले कई सालों से लंबित है. वहीं नगर निगम भवन के समक्ष बने समाहरणालय के फेज वन पर निगम का 2.39 करोड़, तो फेज टू पर 1.33 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है. इसके अलावा झारखंड राज्य आवास बोर्ड का भी होल्डिंग टैक्स के रूप में 1.25 करोड़ से अधिक राशि बकाया है. इसके अलावा बड़े बकायेदारों में भवन निर्माण विभाग से लेकर झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड तक शामिल है.
ये हैं बड़े बकायेदारों की सूची
नाम राशि (रुपये)
भवन निर्माण व आवास 7256022
विभाग प्र 01
भवन निर्माण व आवास 989987
विभाग प्र 02
विशेष कार्य प्रमंडल जेल रोड 296675
विशेष कार्य प्रमंडल 2050398
जेल रोड 01
भवन, आवास विभाग, 2294981
पथ निर्माण प्रमंडल 01
विकास भवन 362489
लघु सिंचाई प्रमंडल 2830291
भवन निर्माण विभाग 695951
सदर अस्पताल 575361
आरआरडीए भवन 1620224
जिला परिषद भवन 1317250
झारखंड राज्य आवास बोर्ड 12524577
पथ परिवहन विभाग 2124242
भवन निर्माण एवं 4707382
आवास विभाग
लोक स्वास्थ्य व अभियंत्रण 270705
झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड 228880
सेंट्रल जेल होटवार 43010650
संग्रहालय भवन मोरहाबादी 2457333
सूचना भवन 5984055
समाहरणालय भवन फेज वन 23970650
समाहरणालय भवन फेज टू 13372239
झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड कुसई 3549132

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें