रांची: सुखदेवनगर पुलिस ने मंगलवार को संदीप थापा गिरोह के तीन सदस्यों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार अपराधियों में आदित्य उर्फ बिट्ट सिंह, सन्नी उर्फ ऋषभ सिंह, रितेश उर्फ विक्की, अमजद खान व श्याम प्रसाद शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार घटना सोमवार की है. श्याम प्रसाद ने बताया कि वह करम चौक का रहनेवाला है. उनके घर पर 12.30 बजे हिंदपीढ़ी निवासी अमजद पहुंचा और जमीन के रुपये मांगने लगा. जब श्याम प्रसाद ने कहा: कोई रुपया बकाया नहीं है, तब अमजद खान ने मोबाइल से जेल में बंद एक अपराधी से फोन पर बात कराया, जिसने श्याम से 10 हजार रंगदारी मांगी.
इधर अमजद का कहना है कि वह श्याम के पास बकाया रुपये लेने गया था, लेकिन वहां उसने आदित्य, सन्नी और रितेश को बुलाया और मारपीट की. इस संबंध में दोनों ओर से थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. घटना के बाद थाना पहुंचे लोगों का कहना है कि मामला आपसी विवाद का है. मामले में जांच पूरी के करने के बाद पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए.