मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार 12 फरवरी को सुबह में कुहासा रहेगा, जबकि दोपहर बाद मौसम साफ रहने की उम्मीद है. इसके बाद ठंड बढ़ सकती है. हल्की हवाएं चल सकती है. मौसम वैज्ञानिक डॉ ए वदूद के अनुसार मौसम में यह बदलाव पूरे झारखंड में नहीं है
रांची में इसका असर पड़ा है. शुक्रवार को अाकाश में हल्के बादल छाये रहेंगे, लेकिन मौसम शाम तक सामान्य हो जायेगा. इधर एयरपोर्ट मौसम विभाग के निदेशक बीके मंडल के अनुसार अगले 48 घंटे में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि 15 व 16 फरवरी से एक बार फिर मौसम में बदलाव होने की संभावना है. इस दौरान रांची सहित झारखंड के कई इलाकों में आसमान में घने बादल छाये रहने व हल्की वर्षा होने का अनुमान है.