21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब घर बैठे रिम्स ओपीडी का पंजीयन

राजीव पांडेय रांची : राज्य के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. राज्य के सबसे बड़े संस्थान रिम्स अब लोगों को घर बैठे ओपीडी पंजीयन की सुविधा मुहैया करायेगा. यानी रिम्स में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम (ओआरएस) की सुविधा मिलेगी. रिम्स प्रबंधन इसके लिए नेशनल इंफाॅरमेशन सेंटर (एनआइसी) के साथ करार करेगा. एनआइसी की टीम […]

राजीव पांडेय
रांची : राज्य के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. राज्य के सबसे बड़े संस्थान रिम्स अब लोगों को घर बैठे ओपीडी पंजीयन की सुविधा मुहैया करायेगा. यानी रिम्स में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम (ओआरएस) की सुविधा मिलेगी. रिम्स प्रबंधन इसके लिए नेशनल इंफाॅरमेशन सेंटर (एनआइसी) के साथ करार करेगा.
एनआइसी की टीम इसके लिए रिम्स को तकनीकी सहयोग देगा. बुधवार को इस संबंध में एनआइसी के पदाधिकारियों के साथ रिम्स प्रबंधन की बैठक हुई, जिसमें इस सेवा को शुरू करने का विचार विमर्श किया गया. आॅनलाइन ओपीडी बुकिंग की सुविधा मार्च के प्रथम सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है. इस सेवा के लिए जो पंजीयन फीस पहले से तय है, वहीं देना होगा. गौरतलब है कि ओआरएस की सुविधा देश के बड़े संस्थान एम्स, वेल्लौर आदि अस्पतालों में है.
ऐसे होगा आॅनलाइन पंजीयन
ओपीडी के पंजीयन की बुकिंग के लिए पहले रिम्स की साइट पर जाना होगा. वहां एप्वाइंटमेंट पेसेंट पार्टल का विकल्प आयेगा. वहां क्लिक करते ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम का पोर्टल खुल जायेगा.
इसमें बुकिंग करते समय पहले आधार नंबर मांगा जायेगा. जिसके पास आधार नंबर नहीं है, उसे अपना मोबाइल नंबर देना होगा. मोबाइल नंबर देते ही व्यक्ति को एक ओटीपी नंबर मोबाइल पर आयेगा. ओटीपी नंबर दर्ज करते ही रजिस्टेशन का फार्म खुल जायेगा, जिसमें मरीज का नाम, पिता का नाम, किस राज्य के है, पूरा पता व दिखाने की तिथि दर्ज करानी होगी. मोबाइल पर एक कोड मिल जायेगा. इसके साथ एसएमएस पर आपको पूरी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी.
दूर-दराज के मरीजों को लाभ
ऑनलाइन ओपीडी बुकिंग की सुविधा शुरू होने का सबसे ज्यादा लाभ दूरदराज से आने वाले मरीजों को मिलेगा. मरीज को ओपीडी पंजीयन के लिए घंटों लाइन में नहीं लगना होगा. वह सीधे संबंधित बीमारी वाले ओपीडी में चले जायेंगे. वहां उसे चिकित्सीय परामर्श मिल जायेगा.
ओपीडी एप्वाइंटमेंट को आॅनलाइन किया जा रहा है. इससे मरीज ओपीडी की बुकिंग घर बैठे करा सकेंगे. इसके लिए एनआइसी के पदाधिकारियों से बातचीत हो गयी है. उम्मीद है कि मार्च के प्रथम सप्ताह से इसकी शुरुआत हो .
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें