Advertisement
घाटा कम करने की दिशा में संतोषजनक काम नहीं हुआ
रांची : झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग की राज्य सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को होटल अशोक में हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जस्टिस एनएन तिवारी ने कहा कि पिछली बैठक में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने एटीएंडसी लॉस कम करने का आश्वासन दिया था. पर अब तक जो भी प्रगति हुई है, […]
रांची : झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग की राज्य सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को होटल अशोक में हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जस्टिस एनएन तिवारी ने कहा कि पिछली बैठक में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने एटीएंडसी लॉस कम करने का आश्वासन दिया था.
पर अब तक जो भी प्रगति हुई है, वह संतोषजनक नहीं है.उन्होंने पिछली बैठक में एक्सपर्ट कमेटी की ओर से दिये गये सुझाव पर उठाये गये कदम से भी अवगत कराने का निर्देश दिया. बैठक में सौर ऊर्जा व पवन ऊर्जा के विस्तार पर भी चर्चा हुई.
झारखंड बिजली वितरण निगम के मुख्य अभियंता एससी मिश्रा ने कहा कि जनवरी 2016 तक 500 केवीए के 50, 200 केवीए के 796, 100 केवीए के 2183 व 25 केवीए के 4200 ट्रांसफारमर लगाये गये हैं. इससे दो फीसदी एटीएंडसी लॉस कम हुआ है. उन्होंने कहा कि आने वाले चार वर्षों में एटीएंडसी लॉस को 15 प्रतिशत तक कम करने की उम्मीद है.
वहीं एमडी राहुल पुरवार ने कहा कि भारत सरकार की उदय योजना के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में विद्युतीकरण की योजना है. इसके लिए नियमित रूप से कैंप किये जा रहे हैं. अगली बैठक में नेशनल टैरिफ पॉलिसी व उदय योजना को रखा जायेगा.
बैठक में आयोग के नवनियुक्त सदस्य तकनीक आरएन सिंह से परिचय कराया गया. आयोग के सचिव एके मेहता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में चेंबर के पवन शर्मा, एनके पटोदिया, साउथ इस्टर्न रेलवे के पीके गुप्ता, डी मोहंता, ऊर्जा विभाग के एमएमपी त्रिपाठी, परिवहन विभाग के एमएम प्रसाद मौजूद थे.
..तो टीएंडडी लॉस होगा कम : पवन शर्मा
बैठक में चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा और ऊर्जा उप समिति के चेयरमैन एनके पाटोदिया ने ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन लॉस को कम करने के उपायों पर चर्चा की. श्री शर्मा ने कहा कि टीएंडडी लॉस को कम करने के लिए जेएसइबी ने प्लान किया है. वह यदि लागू हो जाये, तो जेएसइबी का टीएंडडी लॉस कम हो जायेगा.
वाणिज्यकर सलाहकार समिति की बैठक 15 को
वाणिज्यकर विभाग की राज्यस्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 15 फरवरी को होगी. बैठक में झारखंड चेंबर की ओर से व्यवसाय जगत की विभिन्न समस्याओं को उठाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement