Advertisement
भाजपा केंद्रीय नेतृत्व का प्रदेश नेतृत्व पर दबाव, जिलाध्यक्षों का चुनाव शीघ्र कराया जाये
रांची: भाजपा संगठनात्मक चुनाव में अनावश्यक विलंब होने पर केंद्रीय नेतृत्व ने नाराजगी जताते हुए प्रदेश नेतृत्व पर दबाव बढ़ाया है. प्रदेश नेतृत्व को शीघ्र जिलाध्यक्षों का चुनाव कराने को कहा गया है, ताकि प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जा सके. केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के बाद प्रदेश नेतृत्व ने युद्ध स्तर […]
रांची: भाजपा संगठनात्मक चुनाव में अनावश्यक विलंब होने पर केंद्रीय नेतृत्व ने नाराजगी जताते हुए प्रदेश नेतृत्व पर दबाव बढ़ाया है. प्रदेश नेतृत्व को शीघ्र जिलाध्यक्षों का चुनाव कराने को कहा गया है, ताकि प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जा सके.
केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के बाद प्रदेश नेतृत्व ने युद्ध स्तर पर कवायद शुरू कर दी है. एक सप्ताह के अंदर ज्यादा से ज्यादा जिलों में अध्यक्ष का चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है. जिलाध्यक्षों के चुनाव को लेकर दो-दो पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं. जिलाध्यक्षों के चुनाव में पर्यवेक्षकों के अलावा जिला प्रभारी, मंडल अध्यक्ष के साथ-साथ जिलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे. इनके बीच रायशुमारी कर आम सहमति से जिलाध्यक्ष निर्वाचित करने की तैयारी की जा रही है.
चुनाव प्रभारी की भूमिका से केंद्रीय नेतृत्व नाराज : संगठनात्मक चुनाव को लेकर केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश चुनाव प्रभारी राज सिन्हा की भूमिका से नाराज है. संगठनात्मक चुनाव को लेकर प्रदेश नेतृत्व की ओर से टाल मटोल का रवैया अपनाने की वजह से पार्टी में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी. राज सिन्हा की ओर से चुनाव में विफल होने पर शैलेंद्र सिंह को प्रदेश सह चुनाव प्रभारी बनाया गया था, लेकिन शैलेंद्र सिंह भी राजनीति के शिकार हुए. उन्हें बीच में ही सह प्रभारी के पद से हटना पड़ा.
विवादों में रहा है संगठनात्मक चुनाव : झारखंड में भाजपा का संगठनात्मक चुनाव विवादित रहा है. मंडल चुनाव प्रभारी पर भी कार्यकर्ताओं ने कई आरोप लगाये हैं. इन पर अपने पसंद के लोगों को बिना रायशुमारी के सर्टिफिकेट देने की शिकायत भी की गयी है. रांची, धनबाद समेत कई मंडल अध्यक्ष को लेकर विवाद है. पार्टी के अंदर चर्चा है कि कई सांसद-विधायक अपने पसंद के व्यक्ति को जिलाध्यक्ष बनाने की जुगत में लगे हुए हैं. इसका पार्टी में विरोध हो रहा है.
एक सप्ताह के अंदर होगा चुनाव : राज सिन्हा : प्रदेश चुनाव प्रभारी राज सिन्हा ने बताया कि संगठन चुनाव को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. एक सप्ताह के अंदर अधिकांश जिलों में जिलाध्यक्ष का चुनाव करा लिया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement