रांची: मारवाड़ी कॉलेज में अनुबंध पर काम करनेवाले एनके साहू की पत्नी मधु चंदा की हत्या के मामले में इंस्पेक्टर विनोद कुमार वर्मा का नाम भी सामने आया था, लेकिन इंस्पेक्टर से अब तक पूछताछ नहीं की गयी है. पुलिस विनोद शर्मा को बचाने की कोशिश कर रही है. मामले की जांच ग्रामीण एसपी राजकुमार […]
रांची: मारवाड़ी कॉलेज में अनुबंध पर काम करनेवाले एनके साहू की पत्नी मधु चंदा की हत्या के मामले में इंस्पेक्टर विनोद कुमार वर्मा का नाम भी सामने आया था, लेकिन इंस्पेक्टर से अब तक पूछताछ नहीं की गयी है. पुलिस विनोद शर्मा को बचाने की कोशिश कर रही है. मामले की जांच ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा कर रहे है़ं जांच की स्थिति यह है कि अब तक केस का सुपरविजन तक नहीं हुआ है़ विनोद कुमार वर्मा रांची पुलिस लाइन में पदस्थापन के इंतजार में है़ं जिस वक्त मधु चंदा की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई थी, उसी समय से इंस्पेक्टर रांची में हैं, लेकिन उनसे पूछताछ नहीं हुई.
ज्ञात हो कि गत तीन नवंबर 2015 को मधु चंदा का शव अनगड़ा थाना क्षेत्र के गौतमधारा के पास एक सुनसान इलाके में पेड़ से लटका मिला था़ उसकी हथेली पर इंस्पेक्टर विनोद वर्मा का फोन नंबर लिखा हुआ था़ इस संबंध मेें मधु चंदा के भाई आशीष कुमार मंडल ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ मामले में सीओ दीपमाला को मजिस्टेट नियुक्त कर शव का पंचनामा कराया गया था. पुलिस ने हत्या के पूर्व महिला के साथ दुष्कर्म से भी इनकार नहीं किया था़.
अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पुलिस को मिल गयी है़ इसके बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे है़ं मृतका का मायके ग्राम जामु (रोहिनी), थाना जसीडीह, जिला देवघर है. महिला मधुपुर में पारा टीचर थी. उसने पति एनके साहू पर दहेज प्रताड़ना का केस भी दर्ज कराया था. उसी केस की जांच के सिलसिले में मधु चंदा इंस्पेक्टर विनोद के संपर्क में आयी थी़.