रांची: राजधानीवासियों से अपील है कि वे चार जून तक अपने-अपने घर में रखे पॉलिथीन सफाई कर्मचारियों को दे दें. सफाई कर्मी एकत्रित हुए सभी पॉलिथीन और इसके कचरे को इकट्ठा कर पांच जून को मोरहाबादी मैदान में जमा कर देंगे.
इसके बाद उस दिन राज्यपाल डॉ सैयद अहमद की उपस्थिति में राजधानी के लोग यह शपथ लेंगे कि भविष्य में वे पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करेंगे. उक्त बातें शुक्रवार को नगर विकास सचिव अरुण कुमार सिंह ने होटल ली-लैक में डिप्टी मेयर, नवनिर्वाचित पार्षदों और नगर निगम के अधिकारियों के साथ की गयी बैठक में कही.
श्री सिंह ने कहा कि पांच जून के बाद शहर में पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. पॉलिथीन के स्टॉकिस्टों के साथ-साथ गली-मुहल्लों के दुकानदारों के यहां भी छापे मारे जायेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि पांच जून के बाद पॉलिथीन का प्रयोग करनेवाले लोगों पर क्या कार्रवाई की जायेगी, यह नगर निगम बोर्ड तय करे. इस अवसर पर उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, नगर निगम के सीइओ दीपांकर पंडा, डिप्टी सीइओ शैलेंद्र कुमार लाल, कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार, टाउन प्लानर गजानंद राम सहित वार्ड पार्षद उपस्थित थे.