रांची: मोरहाबादी के दत्ता विला अपार्टमेंट में रहनेवाले युगांडा निवासी जोयेल मार्क्स मोरिश वाको की लैपटॉप व यूएसबी गुरुवार की देर रात चोरी हो गयी.
इस संबंध मार्क्स शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कराने बरियातू थाना पहुंचे. मार्क्स ने वहां अंगरेजी में लिखित शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन थाने में कर्मियों ने हिंदी में शिकायत देने की बात कह उन्हें लौटा दिया.
बाद में मार्क्स एसएसपी साकेत कुमार सिंह के पास पहुंचे और उनसे लिखित शिकायत की. एसएसपी ने आवेदन को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बरियातू थाने को अग्रसारित कर दिया.