21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा की विशेषाधिकार समिति ने चार मामले की सुनवाई की, हाजिर हुईं सीओ दीपमाला, रखा पक्ष

रांची : अंचलाधिकारी दीपमाला गुरुवार को विधानसभा की विशेषाधिकार कमेटी के समक्ष हाजिर हुई़ं कांके विधायक रामकुमार पाहन द्वारा अंचलाधिकारी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला लाया था़ विधायक का आरोप था कि कार्यालय में उपस्थित रहने के बावजूद मनरेगा भवन में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए बुलायी गयी बैठक में अंचलाधिकारी शामिल नहीं […]

रांची : अंचलाधिकारी दीपमाला गुरुवार को विधानसभा की विशेषाधिकार कमेटी के समक्ष हाजिर हुई़ं कांके विधायक रामकुमार पाहन द्वारा अंचलाधिकारी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला लाया था़ विधायक का आरोप था कि कार्यालय में उपस्थित रहने के बावजूद मनरेगा भवन में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए बुलायी गयी बैठक में अंचलाधिकारी शामिल नहीं हुई़ं विधायक से आक्रोशित हो कर बात करने का आरोप था़.

दीपमाला ने विशेषाधिकार कमेटी के सामने अपना पक्ष रखा़ इससे पूर्व सीओ से मांगे गये स्पष्टीकरण में उन्होंने आरोप को खारिज किया. स्पीकर दिनेश उरांव की अध्यक्षता में गुरुवार को विशेषाधिकार कमेटी की बैठक हुई़. विशेषाधिकार कमेटी ने चार मामले में सुनवाई की़ बैठक में संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय, विधायक अशोक कुमार भी शामिल हुए़.

झामुमो विधायक अमित कुमार द्वारा हिंडालको, मूरी के एचआर हेड राकेश तिर्की के खिलाफ लाये गये विशेषाधिकार हनन के मामले में सुनवाई हुई़ विधायक का आरोप था कि उनके लिए हिंडालको का गेस्ट हाउस नहीं खोला गया़ समिति ने हिंडालको के पांच पदाधिकारियों से मामले की छानबीन की़ हिंडालको के नीरज मचहा, प्रमोद टेबरीवाल, आरजी राठौड़, प्रवीण कुमार और अरुण राय समिति के समक्ष हाजिर हुए़.

कमेटी ने हुसैनाबाद विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता द्वारा तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी उदयकांत पाठक, एसडीपीओ नसरूल्लाह खान, बीडीओ मोहम्मद असलम और थाना प्रभारी संतोष कुमार के खिलाफ लाये गये विशेषाधिकार मामले में पदाधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण सुनवाई नहीं हो सकी़ विशेषाधिकार का एक मामला, स्पीकर के खिलाफ ही अभद्र टिप्पणी करने का था़ स्पीकर दिनेश उरांव के विषय में एसबीआइ, कांके के शाखा प्रबंधक आसित बरन डे पर विशेषाधिकार हनन का मामला चल रहा है़ इस मामले में शाखा प्रबंधक मनीष कुमार वर्णवाल ने समिति के सामने पक्ष रखा़ स्पीकर ने इस मामले की सुनवाई अगली तिथि में करने का फैसला सुनाया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें