दीपमाला ने विशेषाधिकार कमेटी के सामने अपना पक्ष रखा़ इससे पूर्व सीओ से मांगे गये स्पष्टीकरण में उन्होंने आरोप को खारिज किया. स्पीकर दिनेश उरांव की अध्यक्षता में गुरुवार को विशेषाधिकार कमेटी की बैठक हुई़. विशेषाधिकार कमेटी ने चार मामले में सुनवाई की़ बैठक में संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय, विधायक अशोक कुमार भी शामिल हुए़.
कमेटी ने हुसैनाबाद विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता द्वारा तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी उदयकांत पाठक, एसडीपीओ नसरूल्लाह खान, बीडीओ मोहम्मद असलम और थाना प्रभारी संतोष कुमार के खिलाफ लाये गये विशेषाधिकार मामले में पदाधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण सुनवाई नहीं हो सकी़ विशेषाधिकार का एक मामला, स्पीकर के खिलाफ ही अभद्र टिप्पणी करने का था़ स्पीकर दिनेश उरांव के विषय में एसबीआइ, कांके के शाखा प्रबंधक आसित बरन डे पर विशेषाधिकार हनन का मामला चल रहा है़ इस मामले में शाखा प्रबंधक मनीष कुमार वर्णवाल ने समिति के सामने पक्ष रखा़ स्पीकर ने इस मामले की सुनवाई अगली तिथि में करने का फैसला सुनाया़