रांची: मास्टर प्लान के प्रारूप को हिंदी में करने की मांग को लेकर शुक्रवार को तुंबागुटू करमटोली के अखड़ा में बैठक हुई.
बैठक में मास्टर प्लान के प्रारूप को लेकर ग्रामीणों के बीच चर्चा की गयी. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मास्टर प्लान के तहत शहर के बाहर के 116 गांवों को रांची नगर निगम में शामिल करना है. इन क्षेत्रों के लोग हिंदी व क्षेत्रीय भाषा जानते हैं. पर निगम अधिकारियों ने इसका प्रारूप अंगरेजी में बना दिया है.
इस कारण मास्टर प्लान की खामियों व लाभ की जानकारी यहां के ग्रामीणों को नहीं मिल रही है. बैठक में जिला परिषद सदस्य आरती कुजूर, मुन्नी कच्छप, संदीप कच्छप, शांति कुजूर, चंपा टोप्पो, सुमित्र खलखो, आशा देवी आदि उपस्थित थे.