Advertisement
गढ़वा उपायुक्त को भेजा गया विशेषाधिकार हनन का नोटिस
रांची : विधानसभा सचिवालय की ओर से गढ़वा उपायुक्त नेहा अरोड़ा को विशेषाधिकार के मामले में नोटिस भेजा गया है़ विधानसभा की लोक लेखा समिति ने गढ़वा जिला प्रशासन के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला चलाये जाने का आग्रह स्पीकर दिनेश उरांव से किया था़. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों विधानसभा की लोक लेखा समिति […]
रांची : विधानसभा सचिवालय की ओर से गढ़वा उपायुक्त नेहा अरोड़ा को विशेषाधिकार के मामले में नोटिस भेजा गया है़ विधानसभा की लोक लेखा समिति ने गढ़वा जिला प्रशासन के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला चलाये जाने का आग्रह स्पीकर दिनेश उरांव से किया था़.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों विधानसभा की लोक लेखा समिति स्थल निरीक्षण के क्रम में गढ़वा गयी थी़ विधायकों का आरोप है कि सर्किट हाउस में शौचालय के पानी से खाना बन रहा था़ उनके वहां ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी.
एक को विशेषाधिकार हनन का दिया था पत्र : कमेटी के सभापति स्टीफन मरांडी ने इस बाबत स्पीकर को लिख कर पूरी सूचना दी है़ कमेटी ने गढ़वा उपायुक्त पर जवाबदेही तय करने का आग्रह किया है़ कमेटी की ओर से एक जनवरी को विशेषाधिकार का मामला चलाने का पत्र दिया गया था़ .
आगे क्या होगा : गढ़वा उपायुक्त विधानसभा सचिवालय की ओर से भेजे गये पत्र के आलोक में अपना पक्ष रखेंगी. स्पीकर उपायुक्त के स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं हुए, तो फिर विशेषाधिकार हनन की प्रक्रिया आगे बढ़ायी जायेगी़ इसके बाद मामला विशेषाधिकार कमेटी के पास आयेगा़ स्पीकर इस कमेटी के पदेन सभापति है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement