27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर सुर संध्या: आज खास है रांची की शाम

रांची: इस रविवार राजधानी रांची की शाम खास होगी. धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम में शाम को रूमानी बनायेगी प्रसिद्ध पाश्र्व गायक सोनू निगम की मधुर आवाज. प्रभात खबर सुर संध्या की अगली कड़ी में सोनू अपने चाहनेवालों से रूबरू होंगे. सोनू का स्वागत करने के लिए जेएससीए स्टेडियम सहित शहरवासी पूरी तरह से तैयार हैं. […]

रांची: इस रविवार राजधानी रांची की शाम खास होगी. धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम में शाम को रूमानी बनायेगी प्रसिद्ध पाश्र्व गायक सोनू निगम की मधुर आवाज. प्रभात खबर सुर संध्या की अगली कड़ी में सोनू अपने चाहनेवालों से रूबरू होंगे. सोनू का स्वागत करने के लिए जेएससीए स्टेडियम सहित शहरवासी पूरी तरह से तैयार हैं.

मैदान के बीच में आकर्षक स्टेज को अंतिम रूप दे दिया जा रहा है. शानदार और जानदार साउंड सिस्टम की टेस्टिंग की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने में पुलिस-प्रशासन के लोग लगे हुए हैं. प्रभात खबर परिवार के सदस्य आयोजन को बेहतर बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

गायक ही नहीं इंटरटेनर भी हैं सोनू
पूरे देश को अपनी सुरीली आवाज और सधे सुरों से दीवाना बनानेवाले सोनू निगम प्रतिभा की खान हैं. वे सिर्फ एक उम्दा गायक ही नहीं, बल्कि बहुत अच्छे मिमिक्री आर्टिस्ट और शानदार प्रेजेंस ऑफ माइंड के स्वामी भी हैं. स्टेज शो के दौरान सोनू निगम की मिमिक्री और उनके चुटकुले श्रोताओं का बहुत मनोरंजन करते हैं. चार साल की उम्र से स्टेज शो कर रहे सोनू निगम ने देश-विदेश में हजारों लाइव शो किये हैं. हर शो में दर्शकों ने उन्हें पिछले शो से ज्यादा पसंद किया है.

ठंड से बचने की व्यवस्था कर आयें
शाम ढलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है.आयोजन स्थल खुला मैदान है. प्रभात खबर की ओर से अपील है कि कार्यक्रम देखनेवाले दर्शक ठंड से बचने की पूरी व्यवस्था खुद करके पहुंचे. बच्चों के साथ पहुंचनेवाले दर्शक भी ठंड से बचाव की विशेष व्यवस्था के साथ पहुंचें.

कार्यक्रम

आयोजन स्थल जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, धुर्वा

एक से बढ़ एक सुपर हिट गीतों से मनोरंजन करेंगे सोनू निगम

मुंबई से आ रही साउंड सिस्टम

बन कर तैयार है शानदार व भव्य मंच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें