रांची: बिना धरना-प्रदर्शन के ही शुक्रवार को बिरसा चौक गेट तीन घंटे तक जाम रहा. शुक्रवार से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है. इसे देखते हुए गेट बंद किया गया था. इस कारण इस मार्ग से जानेवाले लोग परेशान रहे. गेट बंद होने के कारण कई बच्चों की स्कूल बसें छूट गयीं.
सुबह में आठ बजे से ही गेट बंद हो जाने के कारण लोग परेशान रहे. स्थानीय लोगों के अनुसार गेट आठ बजे से लगभग नौ बजे तक बंद रहा. दूसरी बार सवा नौ से साढ़े नौ बजे तक बंद रहा. ज्ञात हो कि एचइसी आवासीय परिसर स्थित स्कूल व एचइसी में रहनेवाले बच्चे शहर के विभिन्न स्कूलों व संस्थानों में पढ़ाई करते हैं. ऐसे में विद्यार्थियों को परेशानी हुई. गेट बंद रहने के कारण बिरसा चौक से रातू रोड सहित शहर के अन्य स्थानों पर जाने के लिए लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ी. इस बंद में उच्च न्यायालय के जज भी फंसे थे. उनके बॉडीगार्ड ने गेट खुलवाने का प्रयास किया लेकिन गेट नहीं खुला जिस कारण वे दूसरे रास्ते से गये.
हुई ड्रामेबाजी
गेट बंद होने के कारण वहां काफी भीड़ लग गयी थी. एक साहेब ने किसी तरह गेट खुलवाया. गेट थोड़ी देर खुला रहा, जिससे दूसरे साहब नाराज हो गये थे. उन्होंने तुरंत गेट बंद करवा दिया. दिन के लगभग ग्यारह बजे मजिस्ट्रेट की उपस्थित में यह गेट खुला, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.