रांची : झारखंड मिथिला मंच का सदस्यता अभियान सोमवार 18 जनवरी से शुरू हो रहा है, जो 31 मार्च तक चलेगा. आजीवन सदस्यता के लिए 1100 रुपये व आम सदस्यता के लिए 100 रुपये शुल्क देना होगा. यह निर्णय रविवार को विद्यापति दलान परिसर में मंच की हुई बैठक में लिया गया. सदस्यता अभियान के लिए फार्म भी अनुमोदित कर दिया गया है. इसके लिए अमरनाथ झा को संयोजक बनाया गया है.
बैठक की अध्यक्षता डॉ शिवचंद्र झा ने की. मौके पर छत्तर सिंह, अजय सिंह, गोपाल कृष्ण झा, बब्बू सिंह, प्रदीप चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, मनोज चौधरी, प्रभाकर दास, शंभु राय, सुधीर ठाकुर, वी के झा सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे.
बच्चों को पढ़ायेगा मंच
बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि मंच मनोहर झा के बच्चों को पढ़ायेगा. मालूम हो कि चार माह पूर्व तुपुदाना चौक पर उनकी हत्या कर दी गयी थी.
अप्रैल में विद्यापति महोत्सव
मंच अप्रैल माह में दो दिवसीय विद्यापति महोत्सव का आयोजन हरमू मैदान में करेगा. इसके लिए एक आयोजक मंडल का गठन किया जायेगा.