19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदन शर्मा हत्याकांड: दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

रांची: पुलिस का मुखबिर और पूर्व अपराधी चंदन शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में बड़ा खटाल निवासी पप्पू यादव और कृष्णा राय उर्फ चाेखा यादव के नाम शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्टल, गोली के दो खोखे, एक गोली, बाइक और […]

रांची: पुलिस का मुखबिर और पूर्व अपराधी चंदन शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में बड़ा खटाल निवासी पप्पू यादव और कृष्णा राय उर्फ चाेखा यादव के नाम शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्टल, गोली के दो खोखे, एक गोली, बाइक और चार माेबाइल बरामद कर लिये हैं.

यह जानकारी शुक्रवार की शाम छह बजे जगन्नाथपुर थाने में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी डॉ जया राय और हटिया एएसपी प्रशांत आनंद ने संयुक्त रूप से दी. जिस पिस्टल से गोली मार कर चंदन शर्मा की हत्या की गयी है, वह पिस्टल चंदन शर्मा की ही है. जिसे घटना के दौरान पप्पू यादव ने चंदन शर्मा के हाथ से छीन ली था. बाद में उसी से चंदन शर्मा को गोली मार दी.


सिटी एसपी के अनुसार 13 जनवरी की शाम पंचमुखी मंदिर के पास पुरानी दुश्मनी को लेकर राणा सिंह और रवि शर्मा के बीच मारपीट हुई थी. पप्पू यादव और कृष्णा राय, राणा सिंह के सहयोगी और दोस्त हैं, जबकि चंदन शर्मा, रवि शर्मा का दोस्त था. 14 जनवरी की शाम पप्पू यादव व कृष्मा राय पहले से पंचमुखी मंदिर के समीप खड़ा था. उसी दौरान वहां चंदन शर्मा पहुंचा. दोनों से यह पूछने लगा कि उन्होंने रवि शर्मा के साथ मारपीट क्यों की. इस वजह से चंदन का विवाद पप्पू और कृष्णा के साथ हो गया. चंदन के पास पहले से पिस्टल था, जिसे पप्पू यादव ने चंदन से छीन कर उसे गोली मार दी. जिससे घटना स्थल पर ही चंदन की मौत हो गयी.
घटना के पीछे राणा सिंह का हाथ है. इसलिए उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्याकांड में धुर्वा निवासी छोटू मंडल की संलिप्तता की बात सामने आयी है, जिसकी भूमिका पर जांच चल रही है. उसकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस की छापेमारी जारी है. सिटी एसपी के अनुसार पप्पू यादव पूर्व में विस्फोटक के एक केस में जेल जा चुका है. वह मुन्ना राय को गोली मारने की घटना में फरार चल रहा था. इसके अलावा वह एक अन्य युवक छोटू की हत्याकांड में शामिल रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें