रांची: जरूरतमंदों को देने का आनंद क्या होता है यह कोई ज्वाय ऑफ गिविंग के सदस्यों से सीखे. समाज में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करने के लिए ज्वाय ऑफ गिविंग के सदस्य जुटे हुए हैं. स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से लोगों तक मदद पहुंचायी जा रही हैं. रांची जिमखाना क्लब के सदस्य भी इस कार्य में बढ़-चढ़ कर शामिल हो रहे हैं.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (दो अक्तूबर) के दिन यह कार्य शुरू हुआ. दो से आठ अक्तूबर तक ज्वाय ऑफ गिविंग वीक मनाया गया. क्लब के सदस्यों ने गरीब व जरूरतमंदों को देने के लिए जरूरत की सामग्री एकत्र की. शॉल, चादर, चटाई, दरी, टेबल, कुर्सी, गरम कपड़े व अन्य सामग्री संग्रह कर 11 दिसंबर को जिमखाना क्लब परिसर में एनजीओ को सौंपी गयीं. जिमखाना क्लब के सचिव सुशील लोहिया, मैनेजिंग कमेटी के सदस्य एलबी बंसल, प्रोग्राम इंटरटेनमेंट कमेटी की चेयरपर्सन मनीषा बुधिया एवं आत्माराम मोदी ने एनजीओ को यह सामग्री दी. एनजीओ से कहा गया कि अगले साल के लिए भी सामग्री की सूची तैयार करे, जिससे अधिक से अधिक लोगों तक सहायता पहुंचायी जा सके.
इन्होंने दिया सहयोग : पदम जैन, डॉ परवीन एन सिंह, अरुण मोदी, एमसी सरावगी, डी बुधिया, एम बुधिया, विमल कुमार सिंघानिया, नवीन अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, भारती दुबे, आनंद जायसवाल, विजय कुमार, सुशील लोहिया, कांता लोहिया, कुणाल वर्मा, आयुषी अग्रवाल, एलबी बंसल, बीना बंसल, नुपूर अग्रवाल, आशीष टेकरीवाल, डीके पाठक, राजेश कुमार दास, पुनित कुमार पोद्दार,जीपी बुधिया, शारदा बुधिया, नीरज बुधिया, रोहित जैन, रुचि मारू, दीपिका, रवि टिबरेवाल, राजेश अडुकिया, अमिता राम मोदी, संदीप कुमार झा, ऋषभ लोहिया, सिद्धांत लोहिया, ब्रिज कुमार जवाहर, राजेश चितलांगिया, बजरंग प्रसाद, बीपी बुधिया, बीना देवी बुधिया, सीमा बुधिया, ममता बुधिया, आलोक गुप्ता, सुशील वर्मा, आशुतोष दीक्षित, एस गुप्ता व अन्य .
इन एनजीओ को
दी गयी सामग्री
ब्रजकिशोर नेत्रहीन बालिका विद्यालय
कृषि ग्रामीण विकास केंद्र
माहेर मायका
दीपशिखा
सीनियर सिटीजन होम
वर्ल्ड विजन