23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा, अच्छे दिन का सपना महज सपना रह गया

गिरिडीह: झाविमो का कार्यकर्ता सम्मेलन गुरुवार को विवाह भवन में जिला संयोजक महेश राम की अध्यक्षता में हुआ. मौके पर झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हमलोगों को नये वर्ष में जनता के लिए काम करना है, ताकि लोग झाविमो के प्रति और अधिक आकर्षित हो सके. केंद्र की भाजपा सरकार ने […]

गिरिडीह: झाविमो का कार्यकर्ता सम्मेलन गुरुवार को विवाह भवन में जिला संयोजक महेश राम की अध्यक्षता में हुआ. मौके पर झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हमलोगों को नये वर्ष में जनता के लिए काम करना है, ताकि लोग झाविमो के प्रति और अधिक आकर्षित हो सके.

केंद्र की भाजपा सरकार ने कहा था कि हम अच्छे दिन देंगे, लेकिन अच्छे दिन का सपना महज सपना ही बन कर रह गया है. श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा ने घोषणा की थी कि दो करोड़ नवयुवकों को रोजगार देंगे, लेकिन यह सपना भी सच होता नहीं दिख रहा है. कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है. खूंटी जिला में उग्रवादी शिक्षक से लेवी ले रहे हैं. इसके अलावा कई सरकारी कार्य क्षेत्र से भी उग्रवादी लेवी वसूलते हैं.

उद्योगपति उग्रवादियों के डर से उद्योग नहीं लगाना चाह रहे हैं. फोन टैपिंग मामले में श्री मरांडी ने कहा कि सरकार पहले एसआइटी का गठन करें. वह पुख्ता सबूत राज्य सरकार को उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं. राज्य सरकार एसआइटी का गठन नहीं करना चाहती है. सरकार जानती है कि अगर उसने एसआइटी का गठन किया तो वह खुद फंस सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें