इसके अतिरक्ति रांची विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में जिस विषय में छात्र कदाचार करते पकड़े जायेंगे, उन्हें अब बाकी बचे विषयों की परीक्षा में शामिल होने की छूट रहेगी. विवि अब यह व्यवस्था करने जा रही है कि जिस विषय में कदाचार करते पकड़े गये, उन्हें उक्त विषय की परीक्षा देने से वंचित किया जायेगा. हालांकि छात्र को उक्त विषय को क्लियर कराने के लिए अगले वर्ष होनेवाली परीक्षा तक इंतजार करना होगा.
उक्त विषय में शामिल होने के लिए संबंधित छात्र को पांच हजार रुपये दंड स्वरूप शुल्क जमा करना होगा. विवि के इस प्रस्ताव को 17 जनवरी 2016 को होेनेवाली एकेडमिक काउंसिल की बैठक में रखा जायेगा. इसके अलावा एमसीआइ के गाइडलाइन के मुताबिक मेडिकल के छात्रों को अब प्रैक्टिकल में पांच अंक ग्रेस दिये जाने की व्यवस्था की जा रही है. रांची वीमेंस कॉलेज में दो वोकेशनल कोर्स में पीजी की पढ़ाई शुरू करने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जायेगा, जबकि काउंसिल में परफॉर्मिंग फाइन आर्ट एंड कल्चर विभाग खोलने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जायेगा.