रांची . झारखंड राज्य में पूंजीनिवेश को प्रोत्साहन देने के लिए दिल्ली में राज्य सरकार प्रधान निवेश आयुक्त नियुक्त करेगी. इससे संबंधित एक प्रस्ताव उद्योग विभाग ने तैयार किया है, जिस पर मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति दे दी है.
Advertisement
सीएम ने दी सहमति , दिल्ली में प्रधान निवेश आयुक्त नियुक्त होंगे
रांची . झारखंड राज्य में पूंजीनिवेश को प्रोत्साहन देने के लिए दिल्ली में राज्य सरकार प्रधान निवेश आयुक्त नियुक्त करेगी. इससे संबंधित एक प्रस्ताव उद्योग विभाग ने तैयार किया है, जिस पर मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति दे दी है. दिल्ली में झारखंड सरकार अपना इंटीग्रेटेड कार्यालय खोलने जा रही है. उद्योग विभाग ने इसमें एक […]
दिल्ली में झारखंड सरकार अपना इंटीग्रेटेड कार्यालय खोलने जा रही है. उद्योग विभाग ने इसमें एक पूंजीनिवेश सेल खोलने की पेशकश की है, जिसपर सहमति दे दी गयी है. इस कार्यालय में प्रधान निवेश आयुक्त होंगे, जो अपेक्स स्केल के पदाधिकारी होंगे. साथ ही निवेश प्रोत्साहन के लिए दो प्रोफेशनल्स की भी नियुक्ति की जायेगी. कार्यालय में एक निजी सहायक, एक तकनीकी सहायक सह कंप्यूटर अॉपरेटर, एक आदेशपाल व एक चालक होगा. सभी पदों पर नियुक्ति आउटसोर्सिंग के माध्यम से होगी. कार्यालय में उद्योग विभाग के दो पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. विभाग द्वारा पद सृजन का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है.
दिल्ली में भी निवेश के लिए आवेदन लिये जायेंगे : बताया गया कि एनआरअाइ या अन्य निवेशक, जिनका झारखंड में आना कम होता है, वैसे लोग दिल्ली में ही आवेदन देंगे. उनके आवेदन की क्या स्थिति है या क्या कार्रवाई हुई है, यह दिल्ली में ही पता चल पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement