23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरमैन बहाली: 176 छात्र हुए शामिल, शारीरिक परीक्षा में 78 अभ्यर्थी सफल घोषित

रांची : मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में चल रहे एयरमैन के मेडिकल असिस्टेंट बहाली में मंगलवार को 78 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये़ सोमवार को आठ जिला (चतरा, पलामू, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, गिरिडीह, सिमडेगा, हजारीबाग व बोकारो) के अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए. इनमें 600 में से 176 अभ्यर्थियों ने हिस्सा […]

रांची : मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में चल रहे एयरमैन के मेडिकल असिस्टेंट बहाली में मंगलवार को 78 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये़ सोमवार को आठ जिला (चतरा, पलामू, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, गिरिडीह, सिमडेगा, हजारीबाग व बोकारो) के अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए. इनमें 600 में से 176 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया़ इनमें 97 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये. 12 जनवरी को दौड़ व शारीरिक जांच हुई. शारीरिक जांच के बाद एलिबलिटी टेस्ट हुआ. सभी टेस्ट पूरा करने के बाद 78 अभ्यर्थी सफल हुए़.
20 जनवरी को सफल अभ्यर्थी मेडिकल टेस्ट के लिए गोरखपुर जायेंगे : बहाली प्रक्रिया को संचालित करनेवाले विंग कमांडर अनिल मैंदर्गी ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों को 20 जनवरी को मेडिकल बोर्ड सेंटर, गोरखपुर भेजा जायेगा़ बाद में ऑल इंडिया सलेक्शन लिस्ट बनेगी. सलेक्शन लिस्ट इंडियन एयरफाेर्स की बेवसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी. साथ ही 10 एयरमैन सलेक्शन सेंटर बिहटा, पटना के कार्यालय के सूचना पट पर उपलब्ध रहेगी.
आज रांची सहित सात जिलों की लिखित परीक्षा
बुधवार 13 जनवरी को रांची, सरायकेला, खारसावां, खूंटी, गुमला, लोहरदगा व कोडरमा के अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, रिजनिंग एबलिटी टेस्ट होगा़ तीनों के लिए 45 प्रश्न होंगे़ लिखित परीक्षा 30 मिनट का होगा़ जेनरल अवेयरनेस के प्रश्न के लिए अलग से 20 मिनट का समय दिया जायेगा़ उसके बाद एडबिलिटी टेस्ट लिया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें