Advertisement
सात हजार घूस लेते एएसआइ गिरफ्तार
रांची : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सोमवार को तुपुदाना थाना के एएसआइ अरविंद कुमार को सात हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. एसीबी के एसपी के अनुसार तुपुदाना थाना क्षेत्र के सिकंदर महतो ने एएसआइ के खिलाफ शिकायत की थी. सिकंदर ने एक व्यक्ति से छह डिसमिल जमीन खरीदी थी. जमीन […]
रांची : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सोमवार को तुपुदाना थाना के एएसआइ अरविंद कुमार को सात हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. एसीबी के एसपी के अनुसार तुपुदाना थाना क्षेत्र के सिकंदर महतो ने एएसआइ के खिलाफ शिकायत की थी.
सिकंदर ने एक व्यक्ति से छह डिसमिल जमीन खरीदी थी. जमीन खरीदने के बाद उसकी भाभी ने एसडीओ की अदालत में आवेदन देकर जमीन पर अपना दावा जताया था. उस आवेदन की जांच एएसआइ अरविंद कुमार ने की. जांच के दौरान एएसआइ ने सिकंदर महतो को जमीन का कागजात लेकर बुलाया.
बाद में थाने में कागजात देखने के बाद एएसआइ ने सिकंदर महतो से आठ हजार रुपये की मांग की. वहीं आश्वासन दिया कि पैसा लेने के बाद वह उनके पक्ष में रिपोर्ट बनायेंगे. इसकी सूचना भुक्तभोगी ने एसीबी को दी. टीम ने मामले का सत्यापन किया, उसके बाद कार्रवाई की. सोमवार को जैसे ही सिकंदर से एएसआइ ने राशि ली, टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement