21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पसंख्यकों का डीएनए भी हिंदुस्तानी

आयोजन. अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा रांची : अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यहां के अल्पसंख्यकों का डीएनए भी हिंदुस्तानी है़ मुसलिम, क्रिश्चियन, सिख, जैन, बाैद्ध, पारसियों की रगों में देश का खून है, यहां की धरती की महक है़ उन्हें कोई बाहर नहीं निकाल सकता़ भाजपा […]

आयोजन. अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा
रांची : अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यहां के अल्पसंख्यकों का डीएनए भी हिंदुस्तानी है़ मुसलिम, क्रिश्चियन, सिख, जैन, बाैद्ध, पारसियों की रगों में देश का खून है, यहां की धरती की महक है़
उन्हें कोई बाहर नहीं निकाल सकता़ भाजपा का एक ही धर्म राष्ट्रधर्म और एक ही संकल्प राष्ट्र निर्माण है़ वह दिन देश के लिए सुकून का दिन होगा, जिस दिन कोई हिंदू मुसलिम इलाके में या मुुसलिम अथवा कोई अन्य धर्मावलंबी किसी दूसरे धर्मावलंबी बहुल क्षेत्र में रहने में बेखौफ महसूस करे़ वह झारखंड में अल्पसंख्यकों की समस्याएं व निदान विषय पर साझा मंच झारखंड द्वारा एक्सआइएसएस में आयोजित विमर्श में बोल रहे थे़ उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों में खौफ के माहौल के लिए राजनीति जिम्मेवार है़
अल्पसंख्यकों ने गिनायी समस्याएं
इस मौके पर ऑल चर्चेज कमेटी, अंजुमन इसलामिया व अन्य संगठनों ने अल्पसंख्यकों की समस्याएं सामने रखी़अंजुमन इसलामिया ने मदरसा इसलामिया व मौलाना आजाद कॉलेज के लिए जमीन, रांची में मौलाना आजाद फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर फॉर नेशनल इंटीग्रेशन की स्थापना, उर्दू अकादमी के गठन, वक्फ बोर्ड के पुनर्गठन, वक्फ ट्रिब्यूनल की स्थापना, मौलाना आजाद फाउंडेशन स्कॉलरशिप का कोटा बढ़ाने, रिक्त उर्दू शिक्षक पदों पर बहाली, हज हाऊस का पुननिर्माण शीघ्र कराने की मांग की़
आदिवासियों के बारे में सोचें
रेव्ह टीएस सिरिल हंस ने कहा कि आदिवासियों की बात होनी चाहिए़ राज्य में कभी उनकी आबादी 65 फीसदी थी, जो अब घटते हुए 26- 27 फीसदी रह गयी है़ उनकी भाषाओं की बात भी होनी चाहिए़ एमपी अजमेरा ने पारसनाथ पहाड़ को एमसीसी के प्रभाव से मुक्त रखने की मांग की़
अंजुमन इसलामिया के अध्यक्ष इबरार अहमद ने कहा कि धार्मिक हमलों में पीड़ितों को समुचित मुआवजा दिया जाये व दोषियों की गिरफ्तारी हो़ मौके पर एक्सआइएसएस के निदेशक डॉ एलेक्स एक्का, डॉ शीन अख्तर, रेव्ह मनमसीह एक्का व अन्य शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें