19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाेन्हा में 200 कंबल आैर 100 मफलर बांटे गये

रांची: प्रभात खबर और वनवासी कल्याण केंद्र के तत्वावधान में रविवार को जोन्हा और जोन्हा के समीप के जारीडीह गांव में 200 कंबल और 100 मफलर का वितरण किया गया. कंबल लेने के लिए यहां के मैदान में ग्रामीण सुबह से ही कतारबद्ध होकर खड़े थे. कार्यक्रम में सभी वृद्धों को जहां कंबल दिये गये, […]

रांची: प्रभात खबर और वनवासी कल्याण केंद्र के तत्वावधान में रविवार को जोन्हा और जोन्हा के समीप के जारीडीह गांव में 200 कंबल और 100 मफलर का वितरण किया गया. कंबल लेने के लिए यहां के मैदान में ग्रामीण सुबह से ही कतारबद्ध होकर खड़े थे. कार्यक्रम में सभी वृद्धों को जहां कंबल दिये गये, वहीं युवाओं को मफलर दिया गया.
कंबल लेने आये लोगों के बीच संतरे का भी वितरण किया गया. शिविर को सफल बनाने में रामरतन सर्राफ, अजीत रसीला कोठारी, आलोक गुप्ता, राकेश, सुनीता चौधरी, आशीष अग्रवाल, अमित कुमार, विद्या अग्रवाल और सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी़ मौके पर सदस्यों ने कहा कि इस साल 1800 कंबल और 500 मफलर बांटने का लक्ष्य रखा गया था, जो रविवार को पूरा हो गया. शिविर में आये ग्रामीणों ने इस दौरान बताया कि इस साल सरकार की ओर से उन्हें किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिली है.
लोवाडीह में भी बंटे कपड़े व कंबल : लोवाडीह जनजागरण समिति द्वारा लोवाडीह में जरूरतमंदों के बीच कपड़ा, कंबल व अन्य वस्तुओं का वितरण किया गया़ गांव के पाहन महादेव कुजूर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे़ मौके पर शांति देवी, सुशीला एक्का, गणेश राम, गोवर्द्धन साहू, निर्मला रुंडा, लाजरुस लिंडा मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें