विधायकों के अंगरक्षक और सहायकों के लिए ठहरने की व्यवस्था नहीं थी. विधायक स्टीफन मरांडी, नारायण दास, इरफान अंसारी और कुणाल षाड़ंगी गढ़वा पहुंचे थे.
जिल प्रशासन के बदतर इंतजाम को देख कर विधायक नाराज हुए. इसके बाद सभी िबना बैठक किये ही पलामू लौट गये. विधायकों ने कहा कि स्पीकर से मामले की शिकायत करेंगे और जिला प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ अवमानना लायेंगे.