22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 करोड़ के 4890 मेडिकल उपकरण बेकार

स्वास्थ्य विभाग ने 48 लाख देकर कराया सर्वे संजय रांची : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी (एनआरएचएम) ने राज्य भर के मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में उपकरण संबंधी सर्वे कराया है. निजी क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान लेटेक्स लि की सर्वे रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि राज्य भर में 517 प्रकार के 16400 बायो […]

स्वास्थ्य विभाग ने 48 लाख देकर कराया सर्वे
संजय
रांची : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी (एनआरएचएम) ने राज्य भर के मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में उपकरण संबंधी सर्वे कराया है. निजी क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान लेटेक्स लि की सर्वे रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि राज्य भर में 517 प्रकार के 16400 बायो मेडिकल उपकरण हैं. इनमें से 3734 उपकरण कार्य नहीं करते. 1156 उपकरण खुले ही नहीं, गोदाम में जंग खा रहे हैं. 4890 उपकरण बेकार पड़े हैं. इनकी कीमत 15 करोड़ रुपये से अधिक है.
2057 उपकरणों की कीमत ही नहीं बतायी गयी : सरकारी पैसे से सभी 16400 उपकरणों की खरीद 144.26 करोड़ रुपये में की गयी है. संबंधित अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों ने उपकरण खरीदे आैर उन्हें गोदामों में रख दिये. बेकार उपकरणों की कीमत 15 करोड़ रुपये से अधिक है.
सर्वे रिपोर्ट में 67 प्रकार के कुल 2057 उपकरणों की कीमत ही नहीं बतायी गयी है. यानी इन उपकरणों की खरीद संबंधी कोई रेकॉर्ड ही नहीं है. इसका पता चलने पर खरीदे गये उपकरणों की कुल लागत में अौर इजाफा होगा.
यह फेल सिस्टम का एक नमूना : दरअसल विभाग से लेकर एनअारएचएम तक के अधिकारी अपने कर्मचारियों से यह पता भी नहीं लगा सके कि किस अस्पताल या स्वास्थय केंद्र में कितने उपकरण हैं आैर उनकी कीमत व ताजा स्थिति क्या है. इस काम के लिए एक निजी पार्टी को 48 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ा है. एक विभागीय अधिकारी ने कहा कि यह फेल सिस्टम का एक नमूना है.
1156 उपकरण खोले ही नहीं गये
ऐसे उपकरण साहेबगंज, पाकुड़, जमशेदपुर, गोड्डा, दुमका, जामताड़ा, व सिमडेगा जिले में गोदाम में रखे हैं. इंस्टॉल नहीं किये जा सके उपकरणों में मुख्य रूप से इसीजी रिकॉर्डर, एचबी मीटर, आइस लाइंड रेफ्रिजरेटर, ब्लड बैंक रेफ्रिजरेटर, ब्लड सेल काउंटर, एक्स-रे मशीन, फोटल डॉप्लर, एबीजी एनलाइजर, स्टेरिलाइजर, अॉटो क्लेव मशीन, हाइड्रोलिक टेबल, इंफ्रारेड लाइट, पल्स अॉग्नेमीटर व बड़ी संख्या में अन्य उपकरण शामिल हैं.
उपकरण, जो चालू हालत में नहीं
उपकरण संख्या
अॉटो बायो केमेस्ट्री एनलाइजर 04
ब्लड बैंक रेफ्रिजरेटर 16
ब्लड कलेक्शन मॉनिटर 16
बीपी एपरेटस 129
एक्स-रे मशीन 29
एक्स-रे मशीन पोर्टेबल 03
एक्स-रे व्यू बॉक्स 17
सी-अार्म इमेज इंटेसिफायर 07
रेफ्रिजरेटर 19
बाइनोकुलर माइक्रोस्कोप 129
अॉटो क्लेव मशीन 168
वयस्क तौल मशीन 148
बेबी तौल स्केल 65
कुल 491 जगहों पर हुआ सर्वे : राज्य के तीनों मेडिकल कॉलेज सह अस्पतालों, 29 जिला व सब डिविजन अस्पतालों, 186 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) व 270 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित तीन अन्य जगहों पर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें