21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफसरों ने ली साइबर क्राइम जांच की ट्रेनिंग

कार्यक्रम. सीआइडी और डीएससीआइ की कार्यशाला शुरू रांची : पुलिस पदाधिकारियों को साइबर क्राइम की जानकारी देने समेत इसे रोकने के लिए गुरुवार से दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ. श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में आयोजित कार्यशाला का उदघाटन एडीजी अभियान एसएन प्रधान और डाटा सिक्यूरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (डीएससीआइ) के सीइओ रिटायर आइपीएस […]

कार्यक्रम. सीआइडी और डीएससीआइ की कार्यशाला शुरू
रांची : पुलिस पदाधिकारियों को साइबर क्राइम की जानकारी देने समेत इसे रोकने के लिए गुरुवार से दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ. श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में आयोजित कार्यशाला का उदघाटन एडीजी अभियान एसएन प्रधान और डाटा सिक्यूरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (डीएससीआइ) के सीइओ रिटायर आइपीएस नंद कुमार सारावादे ने किया.
कार्यशाला में साइबर क्राइम के खतरे, साइबर के जरिये आर्थिक अपराध, आइटी एक्ट, डिजिटल फोरेंसिक विषय पर केस स्टडी और साइबर क्राइम की जांच के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले टूल्स के बारे में जानकारी दी गयी.
कार्यशाला में 71 पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. पदाधिकिरयों में एसआइ से डीएसपी रैंक तक के पदाधिकारी शामिल हुए. सीआइडी आइजी संपत मीणा ने साइबर क्राइम की चुनौतियों और इससे संबंधित कानूनी जानकारी के बारे में सभी को जानकारी दी. कार्यक्रम में सीआइडी के एसपी नरेंद्र कुमार, पी मुरुगन, एएसपी अनुरंजन केस्पोट्टा समेत कई अधिकारी उपस्थित थे. कार्यशाला का दूसरा सत्र आठ जनवरी को होगा. दूसरे दिन साइबर क्राइम के विशेषज्ञ कानूनी पहलुओं की जानकारी देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें